Odisha News: दो बाइक की टक्कर में कांस्टेबल समेत दो की मौत, दो जख्मी
राउरकेला के बिसरा-जराईकेला मार्ग पर कपरंडा चौक के पास दो बाइक की टक्कर में एक कांस्टेबल सहित दो की मौत हो गई। दुर्घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बाइक की खराब लाइट और तेज गति को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है।

जागरण संवाददाता, राउरकेला। बिसरा-जराईकेला मार्ग में कपरंडा चौक के पास दो बाइक की आमने सामने टक्कर होने से कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा लाश को जब्त करने के साथ ही इसकी जांच शुरु की है। एक बाइक की लाइट खराब होने और वाहन की गति तेज होने के कारण यह दुर्घटना होने की बात कही जा रही है।
बाइक की आमने-सामने टक्कर
बिसरा थाना क्षेत्र के कपरंडा चौक पर शुक्रवार की शाम को दो बाइब आमने सामने टकरा गए। एक बाइक पर बिसरा थाना के कांस्टेबल 31 वर्षीय पंकज कुमार महतो बिसरा से जराईकेला जा रहे थे तभी विपरीत दिशा भालूलता की ओर से 21 वर्षीय रथू ओराम, 22 वर्षीय राजेश ओराम एवं 21 वर्षीय अरुण ओराम आ रहे थे।
बाइक की नहीं जल रही थी लाइट
रथू ओराम की बाइक की लाइट नहीं जल रही थी, जिस कारण अंधेरे में अंदाज नहीं हुआ और कपरंडा चौक पर दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार था कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
स्थानीय लोगों की सहायता से चारों घायलों को इलाज के लिए पहले बिसरा सरकारी अस्पताल भेजा गया वहां से राउरकेला सरकारी अस्पताल रेफर किया गया।
इलाज के दौरान पंकज कुमार महंतो एवं जोड़ाबांध निवासी रथू ओराम की मौत हो गई। राजेश ओराम एवं अरुण एक्का का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज करने के साथ ही इसकी जांच शुरु की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।