Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: लापरवाही के चलते सिटी हॉस्पिटल में बच्चे की गई जान, एंबुलेंस होने पर भी ले जाने से कर दिया मना

    By Jagran NewsEdited By: Ashish Mishra
    Updated: Sat, 12 Jul 2025 02:24 PM (IST)

    कटक के सिटी अस्पताल में एक बच्चे की एम्बुलेंस ना मिलने से मौत हो गई। बच्चे को गंभीर हालत में बड़ा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था पर एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं थी। ऑटो से ले जाते समय उसकी मौत हो गई जिसके बाद अस्पताल में हंगामा हुआ। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और अस्पताल के सामने टायर जलाकर प्रदर्शन किया।

    Hero Image
    इलाज में लापरवाही के कारण सिटी हॉस्पिटल में बच्चे की मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, कटक। सिटी अस्पताल में शुक्रवार की रात को एक दुखद घटना घटी है। वहां पर भर्ती होने वाला एक बाल मरीज को गंभीर हालत में कटक बड़ा मेडिकल को स्थानांतर करने के लिए डॉक्टर ने सलाह दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अस्पताल परिसर में दो एंबुलेंस मौजूद रहने के बावजूद वह मरीज को बड़ा मेडिकल ले जाने के लिए मना कर दिया। जिसके चलते उसे ऑटो के द्वारा बड़ा मेडिकल ले जाते समय बच्चे की मौत हो गई थी।

    उस घटना को लेकर सिटी अस्पताल परिसर में उत्तेजना का माहौल देखने को मिला। देर रात तक लोग टायर जलाकर घटना का प्रतिवाद किया।

    डायरिया और बुखार से पीड़ित था मरीज

    मिली जानकारी के अनुसार, पुरीघाट ऊपर तेलंगा बाजार इलाके के सुकुटा दास के बेटे अनिया दास पिछले गुरुवार की रात को डायरिया के साथ-साथ बुखार से भी पीड़ित था।

    उसकी तबीयत ठीक ना होने के कारण शुक्रवार को दिन के 12 बजे उसके परिवार वाले उसे सिटी अस्पताल ले आए थे। सिटी अस्पताल में पहुंचने के बाद उसे तुरंत डायरिया वार्ड में भर्ती किया गया था। अपराह्न की 4:00 बजे उसकी स्वास्थ्य अवस्था बिगड़ने लगा।

    लेकिन उस वक्त सिटी अस्पताल की ओर से उसे बड़ा मेडिकल स्थानांतर करने के लिए नहीं कहा गया था। रात के लगभग 9:00 बजे उसे बड़ा मेडिकल ले जाने की सिटी अस्पताल के डॉक्टर ने सलाह दिया।

    मौजूद होने के बाद भी नहीं मिली सरकारी एंबुलेंस

    ऐसे में उस बच्चों के परिवार वालों ने सिटी अस्पताल परिसर में मौजूद दो सरकारी एंबुलेंस से संपर्क किया। लेकिन वह बड़ा मेडिकल जाने के लिए मना कर दिया। ऐसे में मजबूर होकर अस्पताल के पास मौजूद ऑटो में उसे कटक मेडिकल को लिया गया था।

    डॉक्टर ने मृत घोषित किया

    रात को करीब 10 बजे वहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करते हुए उसे मृत घोषित किया। बाद में उसे सीडीए में मौजूद एक निजी अस्पताल में भी लिया गया। वहां पर भी डॉक्टर ने मृत घोषित किया।

    वहां से बच्चे को लेकर वह फिर से सिटी अस्पताल परिसर में पहुंचे। इलाज में लापरवाही और गलत इंजेक्शन के चलते बच्चे की मौत हो जाने की शिकायत की गई।

    जिसके बाद सिटी अस्पताल के सामने टायर जला कर लोगों ने प्रतिवाद किया। इसके बारे में खबर पाकर दरगाह बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया।

    यह भी पढ़ें- Odisha Politics: कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी, सीएम मोहन माझी दिल्ली में करेंगे मंथन; लिस्ट तैयार

    यह भी पढ़ें- Odisha Politics: 'कांग्रेस ने जो बनाया उसे बीजेपी...', मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर किया हमला