Odisha News: CBI ने एमसीएल के मुख्य प्रबंधक को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
जांच ब्यूरो (CBI) ने एमसीएल के बसुंधरा क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक अखिलेश कुमार वर्मा को 20000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वर्मा ने शिकायतकर्ता से भूमि अधिग्रहण के मुआवजे के रूप में 11.37 लाख रुपये जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। सीबीआई ने जाल बिछाकर वर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। वर्मा को हिरासत में ले लिया गया है।

जागरण संवाददाता, राउरकेला। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के सुंदरगढ़ स्थित बसुंधरा क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक (खनन) अखिलेश कुमार वर्मा को 20,000 की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों के अनुसार, वर्मा ने शिकायतकर्ता के एक रिश्तेदार के भूमि अधिग्रहण के मुआवजे के रूप में 11.37 लाख की राशि शीघ्र जारी करने के लिए शिकायतकर्ता से शुरू में 30,000 की मांग की थी।
20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
बातचीत के बाद रिश्वत की राशि 20,000 पर तय हुई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, सीबीआई ने जाल बिछाया और 9 जुलाई को वर्मा को पैसे लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
वर्मा को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है। इसकी जानकारी सीबीआई ने एक प्रेस बयान में जारी की। मुख्य प्रबंधक पर भूमि अधिग्रहण मामले में रिश्वत लेने का आरोप है।
यह भी पढ़ें- Odisha News: उफनते नाले को पार करके लोगों से मिले जिलाधीश, समस्या के समाधान का दिया आश्वासन
यह भी पढ़ें- Odisha News: अगले दो दिनों में झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ को पार करेंगी चक्रवाती हवाएं, जारी हुआ अलर्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।