Odisha News: उफनते नाले को पार करके लोगों से मिले जिलाधीश, समस्या के समाधान का दिया आश्वासन
ओडिशा में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित है। ढेंकानाल जिले के कलेक्टर सोमेश कुमार उपाध्याय ने कंकड़ाहाड़ प्रखंड के दुर्गम गांवों का दौरा किया जहाँ बरसात में नाला पार करना मुश्किल होता है। उन्होंने अस्थायी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया और जरूरतमंदों को भत्ते राशन कार्ड और आवास उपलब्ध कराने का वादा किया। Bhubanehwar news की स्थिति गंभीर है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार वर्षा से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। नदी से लेकर नालों तक सभी उफान पर है। इससे निचले इलाकों में खासकर नदी किनारे रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
लगातार हो रही वर्षा के बीच ढेंकानाल जिले के जिला कलेक्टर सोमेश कुमार उपाध्याय ने कंकड़ाहाड़ प्रखंड के एकुल, सेकुल, कोट और पुटीपाल गांवों का दौरा किया। लगातार वर्षा के बावजूद कलेक्टर पुटीपाल नाला पार कर उपरोक्त गांवों में गए।
इन क्षेत्रों में नहीं है यातायात की पहुंच
कंकड़ाहाड़ से पुटीपाल की दूरी 24 किमी है, जबकि एकुल 20 किलोमीटर, सेकुल 19 किलोमीटर और कोट गांव 18 किलोमीटर दूर घने जंगलों में है। क्षेत्र में यातायात की पहुंच नहीं है।
बरसात में होती है परेशानी
एकुल और पुटीपाल गांवों के रास्ते में पुटीपाल नाला यातायात में बाधा डालता है। बरसात के मौसम में नाले में चार महीने तक पानी भरा रहता है, जिसे पार करना मुश्किल हो जाता है।
वर्षा के मौसम में अक्सर देखा जाता है कि गर्भवती और बीमार लोगों को स्ट्रेचर पर ले जाया जाता है।
जिला कलेक्टर ने गांव में अस्थायी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों सहित लोगों के खेतों और घरों का दौरा किया। उन्होंने भत्ते, राशन कार्ड और आवास से वंचित लोगों की मदद करने का वादा किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।