Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhubaneswar इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिलने से मची अफरा-तफरी, पन्नू की धमकी के बाद अलर्ट पर एजेंसियां

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 02:55 PM (IST)

    खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने वरिष्ठ पत्रकार को धमकी भरा ईमेल भेजा है जिसके बाद से ओडिशा में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। ओडिशा क्राइम ब्रांच की सा ...और पढ़ें

    Hero Image
    भुवनेश्वर एयरपोर्ट में संदिग्ध बैग मिलने से मची अफरा-तफरी

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। आतंकी पन्नू के धमकी भरे ऑडियो ईमेल के बाद शनिवार को भुवनेश्वर के बीजू पटनायक इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर एक संदिग्ध बैग मिला है। इस घटनाक्रम से भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट परिसर के बाहर संदिग्ध बैग देखे जाने के तुरंत बाद सीआईएसएफ के जवान डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। यह स्पष्ट नहीं है कि बैग किसने छोड़ा और उसमें कुछ संदिग्ध है या नहीं। फिलहाल विस्तृत जांच चल रही है और बैग की ठीक से जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैग की जांच के बाद सुरक्षाकर्मियों ने स्पष्ट किया कि सामान किसी यात्री का है और इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं है। इस बीच घटना से काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही, जब तक कि भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर तैनात सुरक्षा अधिकारियों ने बैग की विस्तृत जांच के बाद पूरी चीजें स्पष्ट नहीं कर दीं।

    क्या है पूरा मामला?

    • शनिवार को खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी से राजधानी में हड़कंप मच गया।
    • पन्नू ने एक ऑडियो संदेश के साथ ओडिशा के एक पत्रकार को ईमेल भेजा।
    • इसमें ओडिशा के भुवनेश्वर में चल रहे अखिल भारतीय डीजीएसपी/आईजीएसपी सम्मेलन 2024 को बाधित करने की धमकी दी है।
    • इसके साथ ही 1 दिसंबर को एयरपोर्ट पर उड़ान नहीं भरने की भी सलाह दी है।

    ओडिशा क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच

    ओडिशा क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने खालिस्तानी आतंकी पन्नू के धमकी भरे ईमेल की जांच शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच की टीम वरिष्ठ पत्रकार अक्षय साहू के दफ्तर पहुंची और ईमेल की प्रामाणिकता के बारे में जानकारी जुटाकर वापस लौट गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने उड़िया और अंग्रेजी में दो मेल का निरीक्षण किया है।

    आज सुबह 9.04 बजे आतंकी पन्नू ने वरिष्ठ पत्रकार अक्षय साहू को धमकी भरा मेल भेजा है। ईमेल देखने के बाद अक्षय ने कमिश्नरेट पुलिस को सूचना दी। बाद में क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू की।

    क्या आतंकी पन्नू ने यह मेल भेजा है या इसके पीछे कोई और है? ईमेल कहां से आया? इन सभी सवालों के साथ क्राइम ब्रांच ने आईपी एड्रेस की जांच भी शुरू कर दी है।

    इसके अलावा खालिस्तानी आतंकी पन्नू द्वारा दिए गए धमकी भरे मैसेज में ओड़िया में थंबनेल ले लिया गया है, जिससे शक पैदा हुआ। क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने भी इसकी जांच की है।

    ओडिशा में आतंकी पन्नू के लिए कौन काम कर रहा है? क्या राज्य में खालिस्तानी आतंकवादियों का स्लीपर सेल सक्रिय है?, क्या पन्नू विदेश में स्लीपर सेल के दरवाजे के माध्यम से कुछ करने की योजना बना रहा है? क्राइम ब्रांच ऐसे कई पहलुओं की भी जांच कर रही है।

    ये भी पढ़ें

    Bhubaneswar News: डीजीपी कॉन्फ्रेंस के बीच आतंकियों के निशाने पर राजधानी, पन्नू ने भुवनेश्वर एयरपोर्ट को लेकर दी चेतावनी

    Jharkhand New Cabinet: हेमंत कैबिनेट में शामिल नहीं होगा भाकपा-माले, सरकार का करेगा समर्थन