Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhubaneswar News: डीजीपी कॉन्फ्रेंस के बीच आतंकियों के निशाने पर राजधानी, पन्नू ने भुवनेश्वर एयरपोर्ट को लेकर दी चेतावनी

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 11:35 AM (IST)

    भुवनेश्वर में चल रहे डीजीपी कॉन्फ्रेंस के बीच खालिस्तानी भुवनेश्वर को अपना निशाना बना सकते हैं। खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने वरिष्ठ पत्रकार को धमकी भरा ...और पढ़ें

    Hero Image
    आतंकी पन्नू ने भेजा धमकी भरा ईमेल

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भुवनेश्वर में चल रहे डीजीपी कॉन्फ्रेंस को एक बार फिर खालिस्तानी आतंकी पन्नू निशाना बनाने की फिराक में है। खालिस्तानी आतंकी ने धमकी भरा एक ऑडियो मेल वरिष्ठ पत्रकार अक्षय साहू को भेजा है। ई-मेल में भेजे गए ऑडियो मैसेज में भुवनेश्वर के बीजू पटनायक एयरपोर्ट को निशाना बनाने की बात कही गई है। ऑडियो संदेश में पन्नू ने एक दिसम्बर को भुवनेश्वर हवाईअड्डे से उड़ान न भरने की चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी सम्मेलन को लेकर भी धमकी

    खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने डीजीपी सम्मेलन को भी प्रभावित करने की धमकी दी है। ईमेल ऑडियो संदेश में कहा गया है कि खालिस्तानी झंडा फहराने वाले को 25 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

    सुबह 9 बजे आया धमकी भरा ईमेल

    • यह धमकी भरा ई-मेल वरिष्ठ पत्रकार अक्षय साहू को शनिवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर आया।
    • अक्षय ने इसकी जानकारी कमिश्नरेट पुलिस को दी और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई।
    • वरिष्ठ पत्रकार अक्षय साहू ने कहा कि उन्होंने पुलिस आयुक्त को घटना के बारे में सूचित कर दिया है।

    बढाई गई सुरक्षा

    पन्नू के धमकी भरे ई-मेल के बाद लोक सेवा भवन में चल रहे डीजीपी सम्मेलन में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ी कर दी गई है। केंद्रीय सुरक्षा व्यवस्था और खुफिया विभाग को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है।

    सम्मेलन में पीएम मोदी हुए शामिल

    डीजीपी सम्मेलन भुवनेश्वर लोक सेवा भवन में चल रहा है। इस सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एनएसए अजीत डोभाल के साथ देश भर के तमाम राज्यों के डीजीपी एवं आईजीपी इस सम्मेलन में शामिल हुए हैं।

    योग सत्र से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

    डीजीपी सम्मेलन के दुसरे दिन की शुरुआत सुबह योग सत्र से हुई है। सम्मेलन में व्यापार सत्र, ब्रेक-आउट सत्र, विषयगत डाइनिंग टेबल सत्रों का एक नया सेट है।

    डाइनिंग टेबल पर अलग-अलग विषयों पर चर्चा भी होगी। ताकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आंतरिक सुरक्षा की स्थिति, आपात स्थिति में कानून व्यवस्था बनाए रखने पर प्रधानमंत्री के समक्ष अपने बहुमूल्य विचार रखें।

    भुवनेश्वर के डीसीपी पिनाक मिश्रा ने कहा है कि पहले दिन की तरह आज दूसरे दिन भी डीजीपी सम्मेलन चल रहा है। सम्मेलन को सिक्योरिटी प्लॉन के तहत सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हमारा सिक्योरिटी प्लॉन पहले से निर्धारित किया गया है और उसी हिसाब से सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

    भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

    आतंकी पन्नू के धमकी भरे ऑडियो ईमेल के बाद भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। सीआईएसएफ के कर्मचारी जगह जगह जांच कर रहे हैं। सीआरपीएफ के सशस्त्र जवान गश्त लगा रहे हैं। एयरपोर्ट से आवागमन कर रहे लोगों की बारीकी से जांच की जा रही है।

    ये भी पढ़ें

    Fengal Cyclone: झारखंड के साथ बिहार-ओडिशा में चक्रवात फेंगल का कितना पड़ेगा असर? मौसम विभाग का अनुमान आया सामने

    डीजीपी सम्मेलन में पीएम मोदी का संबोधन आज, अमित शाह बोले- साइबर अपराध से निबटने के लिए बनेगी रणनीति