Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Odisha News: नेपाल की बीटेक छात्रा ने किया सुसाइड, जमकर हुआ बवाल; घर भेजे गए स्टूडेंट

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 01:33 PM (IST)

    कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) की बीटेक तृतीय वर्ष की नेपाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली। हॉस्टल के कमरे में उसका शव पाया गया। इस घटना के बाद कॉलेज के नेपाली छात्रों ने प्रदर्शन भी किया। स्थिति को कंट्रोल करते हुए नेपाली छात्रों को उनके घर भेज दिया गया है। कैंपस में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

    Hero Image
    हॉस्टल में मृत मिली नेपाल की बीटेक की छात्रा (सांकेतिक तस्वीर)

    पीटीआई, भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा ने अपने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा इस घटना की जानकारी सोमवार को दी गई। मृतक छात्रा की पहचान नेपाल की प्रकृति लमसल के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमरे में मृत पाई गई छात्रा

    इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए रजिस्ट्रार ने बताया कि मृतका कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) की बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा थी। वह अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाई गई। फिलहाल छात्रा के सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

    कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी ने जारी किया बयान

    बीटेक के तीसरे वर्ष में पढ़ने वाले एक नेपाली छात्रा ने कल छात्रावास में आत्महत्या कर ली। ऐसा संदेह है कि छात्र का केआईआईटी में पढ़ने वाले किसी अन्य छात्र के साथ प्रेम संबंध था। संदेह है कि छात्र ने इसी वजह से आत्महत्या की होगी। तुंरत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

    KIIT

    नेपाली छात्रों ने किया प्रदर्शन

    नेपाल की लड़की द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद केआईआईटी में पढ़ने वाले नेपाली छात्रों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। कई छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, जिसके बाद विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बात की।

    छात्रों के हंगामे के बाद स्थिति को काबू में करते हुए सभी छात्रों को उनके घर भेज दिया गया है। कैंपस में पुलिस बल भी तैनात है।

    केआईआईटी ने कहा कि स्थिति को ध्यान में रखते हुए, नेपाल के छात्रों को उनके संबंधित घरों में भेज दिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। 

    30 से ज्यादा जवान तैनात

    कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जवानों की भी तैनाती की गई है। कॉलेज परिसर में पुलिस बल के दो प्लाटून (एक प्लाटून में 30 कर्मी शामिल हैं) तैनात किए गए थे। 60 कर्मी लगातार कैंपस पर नजर रख रहे हैं।

    लड़की के कमरे को किया गया सील

    विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक लड़की के कमरे को सील कर दिया है। लड़की के शव को उसके माता-पिता के आने तक शवगृह में रख दिया है।

    जांच के बाद होगा खुलासा

    छात्रा द्वारा आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। जांच के बाद ही इसकी वजह का पता लग पाएगा।

    ये भी पढ़ें

    Odisha News: सुंदरगढ़ में जल्द बनेगा ट्रक टर्मिनल, दूर होगी पार्किंग की समस्या

    Odisha News: ओडिशा हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी, माता-पिता कमाने में असमर्थ तो ही भरण-पोषण के अधिकारी