Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा में लागू हुई आयुष्मान भारत योजना, हर पंचायत में बनेगा आरोग्य मंदिर; CM माझी का एलान

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 06:35 PM (IST)

    आयुष्मान भारत योजना ओडिशा में लागू हो गई है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इसकी घोषणा की है। इस योजना के तहत राज्य के हर पंचायत में आरोग्य मंदिर बनाया जाएगा। इन मंदिरों में एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्ता और योग शिक्षक होंगे। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। प्रदेश के लोगों को देश के 900 अस्पतालों की जगह 30000 अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

    Hero Image
    दिल्ली में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Yojana) को 2018 में लागू किया था, परन्तु ओडिशा में पिछली बीजद सरकार ने इसे लागू नहीं किया था।

    ऐसे में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद राज्य भाजपा सरकार ने केंद्र स्वास्थ्य विभाग के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए प्रधानमंत्री की इस लोकाभिमुखी आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना को ओडिशा में भी अब लागू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही ओडिशा सरकार की गोपबंधु जन आरोग्य योजना को भी जोड़ा गया है। इससे लोगों को फायदा होगा।

    मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा है कि सभी पंचायतों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे। इसमें एएनएम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और योग शिक्षक होंगे।

    जानकारी के मुताबिक, दिल्ली विज्ञान भवन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, केंद्रीय आदिवासी व्यापार मंत्री जुएल ओराम, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, उपमुख्यमंत्री केवी सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग प्रमुख की उपस्थिति में सोमवार को एक केन्द्र स्वास्थ्य विभाग के साथ राज्य स्वास्थ्य विभाग के बीच एक करारनामा हस्ताक्षर किया गया है।

    जेपी नड्डा ने सीएम माझी का स्वागत किया

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य अधिकारी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलएस चांगसान एवं राज्य स्वास्थ्य सचिव एस अवस्थी ने करारनामा पर हस्ताक्षर किया है। करारनामा हस्ताक्षर के बाद स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पुष्प गुच्छ देकर ओडिशा के मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

    दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए कई मंत्री एवं विधायक एयरपोर्ट पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने पवित्र मकर संक्रांति के अवसर पर राज्य वासियों को शुभकामना दी।

    30000 अस्पतालों में मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

    मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आयुष्मान भारत योजना के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना से राज्य के 86 प्रतिशत लोगों की स्वास्थ्य स्थिति में बदलाव आएगा।

    इसके साथ ही प्रदेश के लोगों को देश के 900 अस्पतालों की जगह 30,000 अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

    गोपबंधु जन आरोग्य योजना के तहत निजी अस्पतालों में हर महीने स्वास्थ्य पर करीब 350 करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं। प्रदेश में पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य उपकेंद्रों का क्रियान्वयन ठीक से नहीं हो पा रहा है।

    आने वाले दिनों में हर पंचायत में आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थापना की जाएगी। इसमें स्वास्थ्यकर्मी और योग शिक्षक रहेंगे। इन केंद्रों का पूर्ण बुनियादी ढांचा विकसित किया जाएगा।

    हेल्थ सेक्टर में 21000 करोड़ का प्रावधान

    मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि वर्तमान बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र में लगभग 21 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। जो पिछले वर्ष की तुलना में 32.2 प्रतिशत अधिक है।

    यह राज्य के बजट का 8 प्रतिशत है। यह राशि राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति की सिफारिशों के अनुरूप है। आयुष्मान भारत में पुरुषों को 5 लाख रुपये और महिला लाभार्थियों को 10 लाख रुपये तक चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा।

    केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को महत्व देकर एक स्वस्थ ओडिशा और एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए, डिजिटल स्वास्थ्य देखभाल के माध्यम से डॉक्टरों से परामर्श के लिए टेलीमेडिसिन सेवाएं प्रदान करने का प्रस्ताव किया गया था।

    प्रधान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान राज्य में अधिक से अधिक मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी देने की ओर भी आकर्षित किया।

    केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा में आयुष्मान योजना लागू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में राज्य में सेमीकंडक्टर इकाइयां स्थापित करने के लिए ओडिशा के पांच शैक्षणिक संस्थानों में सेमीकंडक्टर शिक्षा शुरू की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Odisha News: इमरजेंसी के दौरान जेल जाने वालों को मिलेगी 20 हजार रुपये पेंशन, ओडिशा सरकार ने की घोषणा

    ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: ओडिशा के 4 शहरों से महाकुंभ के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू, 5 जगहों पर होगा ठहराव; ये है डिटेल