Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: 10 अप्रैल को ओडिशा आ रहे हैं नड्डा, 11 अप्रैल को प्रदेशवासियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 05:25 PM (IST)

    आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 11 अप्रैल से ओडिशा में लागू हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 11 अप्रैल को भुवनेश्वर में एक भव्य समारोह में लाभुकों को विधिवत कार्ड आवंटित करेंगे। इस योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही महिला सदस्यों के लिए अतिरिक्त पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाएगा।

    Hero Image
    10 अप्रैल को ओडिशा आ रहे हैं जेपी नड्डा। फ़ोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। देश के अन्य राज्यों की तरह ओडिशा में भी 11 अप्रैल से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना विधिवत लागू हो जाएगी।

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 11 अप्रैल को एक भव्य समारोह में लाभुकों को विधिवत कार्ड आवंटित करेंगे। इस योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाएगा।

    इसके साथ ही महिला सदस्यों के लिए अतिरिक्त पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाएगा। जानकारी के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर 10 अप्रैल देर रात करीब 12:30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेंगे और 12 अप्रैल की शाम को यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे नड्डा

    उनके आधिकारिक कार्यक्रम में विधानसभा सदस्यों (विधायकों) के लिए एक प्रशिक्षण सत्र में भाग लेना शामिल है। इसके अलावा नड्डा के भुवनेश्वर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) तथा सीआइपीईटी के साथ कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेने की उम्मीद है।

    वे भाजपा के नेताओं के साथ भी बैठक करने वाले हैं। ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिग ने कहा है कि आयुष्मान भारत योजना के शुरुआती रोलआउट में राज्य में लगभग 3.5 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। इसके लिए लगभग 3.5 हजार करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन निर्धारित किया गया है।

    हेड ऑफ अकाउंट में संशोधन किया गया है और पिछले स्वास्थ्य कार्डों को बदल दिया जाएगा। आयुष्मान भारत के साथ, गोपबंधु आरोग्य योजना स्वास्थ्य बीमा कार्ड पेश किए जाएंगे। जिससे आम लोग लाभान्वित होंगे।

    29,000 से ज़्यादा अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी

    गौरतलब है कि आयुष्मान भारत योजना के ओडिशा में लागू हो जाने से यहां के लोगों को देश भर के 29,000 से ज़्यादा अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। जिसमें ओडिशा के विभिन्न राज्यों में रहकर काम करने वाले मज़दूरों को ज्यादा फ़ायदा होगा।

    यह भी पढ़ें-

    Biraja Temple: इकलौता शक्तिपीठ जहां होता है पिंडदान, दर्शन मात्र से मिलता है सात पीढ़ियों को मोक्ष

    आखिर 6 साल से क्यों बंद है महाप्रभु जगन्नाथ का जन्म स्थल? गुंडिचा मंदिर को खोलने की मांग हुई तेज

    comedy show banner
    comedy show banner