ऑनलाइन दूल्हा खोज रही लड़की को लगाई 12 लाख रुपये की चपत
खुद को ठगी का शिकार होने का आभास जब स्मिता को हुआ तो उसने भुवनेश्वर के संबंधित थाना लिखित शिकायत की है।
भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ऑनलाइन में दूल्हा खोजने वाली एक लड़की ठगी का शिकार हो गई है। दूल्हे ने लंदन में डॉक्टर होने की बात कहकर उक्त युवती को 12 लाख रुपये की चपत लगाई। युवक का नाम अर्जुन प्रदीप है।
शादी के लिए पंजीकृत वेबसाइट जीवनसाथी-डॉट-कॉम के जरिये अर्जुन ने लंदन में डॉक्टर होने का परिचय भुवनेश्वर निवासी स्मिता (काल्पनिक नाम) को दिया था। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई। इस दौरान अर्जुन ने स्मिता को शादी करने का आश्वासन देकर लाखों रुपये ऐंठ लिए और गायब हो गया है। खुद को ठगी का शिकार होने का आभास जब स्मिता को हुआ तो उसने भुवनेश्वर के संबंधित थाना लिखित शिकायत की है।
स्मिता के मुताबिक अर्जुन कभी कहता था कि वह अफगानिस्तान एक जरूरी काम से जा रहा है, उसे कुछ पैसे की जरूरत है। इस तरह से बहाने बनाकर वह पैसे पैसे ले लेता था। उसने शादी का झूठा आश्वासन देकर यह ठगी की है। स्मिता ने पुलिस को बताया है कि लाखों रुपये ठगने के बावजूद वह और रुपये मांगने के साथ तरह-तरह की धमकी दे रहा है।
यह भी पढ़ें: बाइक चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।