Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: गौ-तस्करों पर सख्त कार्रवाई, ग्रामीणों ने बरामद की 11 गाय; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 01:58 PM (IST)

    भद्रक जिले में ग्रामीणों ने गो-तस्करी का पर्दाफाश किया। रांदिया बालुआ चौक के पास एक जाइलो गाड़ी से 11 गायें बरामद की गईं। ग्रामीणों ने पीछा कर गाड़ी रोकी जिसके बाद चालक और हेल्पर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

    Hero Image
    भद्रक में ग्रामीणों ने गौ-तस्करी का पर्दाफाश कर बरामद किए 11 गायें। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भद्रक जिले में एक बार फिर अवैध गो-तस्करी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते एक जाइलो गाड़ी से 11 गायों को जीवित अवस्था में बरामद किया गया है। यह घटना ग्रामांचल थाना क्षेत्र के रांदिया बालुआ चौक के पास घटी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आनंदपुर से भद्रक की ओर तेज रफ्तार में आ रही एक जाइलो वाहन में 11 गायों को ठूंस-ठूंसकर ले जाया जा रहा था। स्थानीय लोगों को शक होने पर उन्होंने वाहन का पीछा किया।

    बताया जा रहा है कि जिस वाहन में गायों को ले जाया जा रहा था, उसे कुछ लोग एस्कॉर्ट भी कर रहे थे, जिनसे ग्रामीणों की कहासुनी और मारपीट की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।

    जब गाड़ी रांदिया बालुआ चौक के पास पहुंची, तब ग्रामीणों ने उसे रोक लिया और आक्रोश में आकर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामांचल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस के आने से पहले ही चालक और हेल्पर वाहन छोड़कर फरार हो गए।

    पुलिस ने बताया कि कुल 11 गायों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। फिलहाल वाहन को जब्त कर लिया गया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

    पुलिस जांच कर रही है कि यह तस्करी किस गिरोह से जुड़ी थी और क्या यह एक संगठित अपराध का हिस्सा था। प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

    यह भी पढ़ें- Odisha News: पुरी के जगन्नाथ मंदिर में फिर पकड़ा गया हिडन कैमरा, बंगाल के युवक से की जा रही पूछताछ