IND vs ENG: ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन की बढ़ी मुश्किलें, राज्य सरकार ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
कटक के बारबाटी स्टेडियम में रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया। इस मैच के दौरान फ्लड लाइट बंद होने की घटना सामने आई जिसके बाद लगभग 20 मिनट तक मैच रुका रहा। इस घटना के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के चेहरे पर भी असंतोष नजर आया। वहीं राज्य सरकार ने इसमें एक्शन लेते हुए OCA को नोटिस जारी किया है।
संवाद सहयोगी, कटक। कटक के बारबाटी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान फ्लड लाइट अचानक से बंद हो जाने की घटना सामने आई। इस मामले को लेकर अब ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन यानी ओसीए और ओडिशा का छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब हुई है।
राज्य सरकार ने जारी किया नोटिस
वहीं, अब इस मामले में राज्य खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज के द्वारा ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और जवाब मांगा गया है।
मैच आयोजन को लेकर उठ रहे सवाल
- बारबाटी स्टेडियम में फ्लड लाइट अचानक बंद होने की घटना के बाद अब इस तरह की अव्यवस्था को लेकर आने वाले दिनों में यहां पर मैच आयोजन को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं।
- पिछले 7 दिन से नियमित रूप से बारबाटी स्टेडियम में फ्लड लाइट की परीक्षा की जा रही थी, लेकिन रविवार की शाम को भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान ये बंद हो गई।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल कर रहे थे बैटिंग
भारत के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल शानदार बैटिंग कर रहे थे कि, तभी ठीक 6:19 मिनट पर एक फ्लड लाइट अचानक से बंद हो गई। क्रिकेट एसोसिएशन कार्यालय के पास मौजूद लीजेंडरी बॉक्स के ऊपर लगी फ्लड लाइट अचानक बंद हो गई।
मैदान में पूरे जोश के साथ खेल चल रहा था कि तभी यह फ्लड लाइट बंद होने के कारण दर्शकों के बीच निराशा छा गया और जिसको लेकर लोग काफी असंतुष्ट भी नजर आए।
20 मिनट बाद शुरू हुआ मैच
इस घटना के 20 मिनट बाद यानी शाम के 6.39 मिनट पर दोबारा खेल शुरू हुआ। जनरेटर खराब हो जाने के कारण इस तरह की स्थिति पैदा होने की बात ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय बेहेरा ने दी।
इस जानकारी के अनुसार, टेक्निकल समस्या के कारण जनरेटर बंद हो गया और वहां पर मौजूद और एक नया जनरेटर को लगाने में समय लगा।
बस बनी रुकावट
ओसीए कार्यालय के सामने रहने वाली भारत और इंग्लैंड टीम की बस वहां पर रुकावट बनी। उन बस के बस ड्राइवर स्टेडियम में मैच देख रहे थे।
इसकी वजह से पहले उन्हें बुलाना पड़ा। फिर दोनों बस को हटाकर नया जनरेटर लाकर लगाने में 20 से 25 मिनट लग गया।
स्टेडियम के नवीकरण की मांग
बारबाटी स्टेडियम की स्थिति काफी बदहाल हो चुकी है। ऐसे उसकी की नवीकरण किया जाना बहुत जरूरी है, यह बात इस मौके पर ओसीए संजय बेहेरा ने कही है।
स्टेडियम की नवीकरण को लेकर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ भी बातचीत होने की बात उन्होंने इस मौके पर कही है।
यह घटना घटने के कारण बारबाटी एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इससे पहले भी कई बार स्टेडियम से ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
सुर्खियों में रहीं ये घटनाएं
- वर्ष 2015 में भारत-दक्षिण अफ्रीका फ्लड लाइट टी 20 मैच के दौरान प्रशंसकों के द्वारा स्टेडियम को बोतल फेंकने की घटना इनमें से एक है।
- मैच के दौरान तेज म्यूजिक के कारण अंपायर ने 2 से 3 मिनट तक खेल को बंद रखा था, म्यूजिक बंद होने के बाद फिर से खेल शुरू हुआ।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।