Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: महावीर फेरो अलॉयज प्लांट में विस्फोट, तीन मजदूर हुए घायल

    उड़ीसा के राउरकेला में महावीर फेरो अलॉयज प्लांट में शुक्रवार की शाम एक हादसा हो गया। महावीर फेरो अलॉयज में एसएमएस फर्नेस के पास सिविल निर्माण कार्य के दौरान विस्फोट हुआ जिसके बाद आग लग गई। इस हादसे में तीन श्रमिक घायल हो गए। एक श्रमिक की हालत गंभीर है। हालांकि आग की सूचना मिलने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।

    By Kamal Kumar Biswas Edited By: Piyush Pandey Updated: Fri, 07 Feb 2025 07:41 PM (IST)
    Hero Image
    घटनास्थल पर आग बुझाते हुए अग्निशमन कर्मी। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। ब्राह्मणी तरंग थाना अंतर्गत कलुंगा आईडीसी स्थित महावीर फेरो अलॉयज प्लांट में शुक्रवार की शाम 5.30 बजे हादसा हो गया। इस हादसे में 3 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

    एक मजदूर की हालत गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए राउरकेला इस्पात जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के मुताबिक शाम करीब 05.30 बजे महावीर फेरो अलॉयज में एसएमएस फर्नेस के पास सिविल निर्माण कार्य के दौरान विस्फोट हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

    विस्फोट के बाद वहां आग लग गई, जिसमें तीन मजदूर झुलस गए। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई है।

    जिसमें हाथीबाड़ी निवासी राजू गंजू नामक व्यक्ति लगभग 30 प्रतिशत झुलस गया तथा अन्य दो श्रमिक मनोज भट्टवारी और जाकिर अंसारी को मामूली चोट आई है। राजू गंजू को आरजीएच में भर्ती कराया गया है।

    सुरक्षा मानकों का नहीं किया जा रहा था पालन

    वहीं अन्य दो को मामूली चोट आने के कारण उन्हें मेडिकल नहीं ले जाया गया। बताया जा रहा है कि कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किए जाने के कारण विस्फोट की घटना हुई है।

    सूचना पाने के बाद प्लांट के गेट के पास स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। उधर प्लांट के कर्मचारी भी काम बंद कर दिए थे। ब्रह्मणीतरंग पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति पर नजर रखी हुई है। 

    ईंट से लदा ट्रैक्टर पलटा, तीन मजदूरों की मौत; चार की हालत गम्भीर

    भुवनेश्वर रायगड़ा जिले में गुणुपुर थाना क्षेत्र के गुलूमुंडा पाका के पास मुख्य सड़क पर ईंट से लदे एक ट्रैक्टर के पलट जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई।

    तेज रफ्तार ट्रैक्टर सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया। यह ट्रैक्टर गुलूमुंडा पाका के समीप स्थित ईंट फैक्ट्री से ईंट लेकर गुणुपुर की तरफ जा रहा था।

    जानकारी के मुताबिक इस हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि चालक समेत चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    मृतक मजदूर ट्रैक्टर के पहियों के नीचे दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सभी मजदूर गुणुपुर ब्लॉक के अम्परा गांव के रहने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें- 

    बरेली में बड़ा हादसा: मांझा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट, दो की मौत; एक घायल

    Ghaziabad News: एक मकान में विस्फोट, दो लोग झुलसे; धमाके की आवाज सुन दहल उठे लोग