Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: एक मकान में विस्फोट, दो लोग झुलसे; धमाके की आवाज सुन दहल उठे लोग

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 01:02 PM (IST)

    गाजियाबाद में मुरादनगर के एक गांव में आज सुबह विस्फोट हो गया। एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट हो गया जिससे दो लोग झुलस गए। विस्फोट किस वस्तु से हुआ अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। उधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    Hero Image
    एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट हो गया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मुरादनगर, (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के मुरादनगर में थाना क्षेत्र के गांव रेवड़ा रेवड़ी में बुधवार सुबह आठ बजे के आसपास एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट हो गया। इससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

    हादसे में झुलस गए दो लोग 

    बताया गया कि हादसे में दो लोग झुलस गए। विस्फोट किस वस्तु से हुआ है, इसका जानकारी नहीं हुई है। पुलिस व अग्निश्मन टीम मौके पर पहुंच गई है जांच कर रही है।

    दोनों घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

    वहीं, घायलों को गाजियाबाद में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, रेवड़ा रेवड़ी गांव में एक टायर बनाने की फैक्टरी है। फैक्टरी में बिहार व गोरखपुर के कामगार काम करते हैं। सभी कामगार फैक्टरी से दो सो मीटर दूर एक निर्माणाधीन मकान में किराए के कमरा लेकर रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारो और फैल गया था धुआं ही धुआं

    बताया जा रहा है कि मजदूर अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। बुधवार सुबह आठ बजे के आसपास अचानक एक कमरे में तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ। लोगों ने बताया कि विस्फोट की आवाज दूर तक सुनी गई और चारों और धुआं धुआं हो गया। 20 मिनट तक मकान में मौजूद कामगारों को कुछ दिखाई नहीं दिया।

    गंभीर हालत के चलते रेफर किया

    उधर, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मुरादनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर गाजियाबाद रेफर कर दिया।

    घटना की सूचना मिलने पर एसीपी पहुंचे

    पुलिस ने बताया कि हादसे में गोरखपुर के जितेंद्र व बिहार के चंद्रवार घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना स्थल से फोरेंसिक टीम भी पहुंची। पुलिस यह पता लगा रही है कि विस्फोट किस चीज से हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Encounter: आमने-सामने चलीं गोलियां, पुलिस के निशाने पर आए तीन बदमाश; सवारी बनकर करते थे वारदात

    comedy show banner