Encounter: आमने-सामने चलीं गोलियां, पुलिस के निशाने पर आए तीन बदमाश; सवारी बनकर करते थे वारदात
ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस कर्मियों ने जवाबी फायरिंग की जिसमें तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करके अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया कि ये बदमाश सवारी बनकर कार चालकों को निशाना बनाते थे। आगे विस्तार से जानिए बदमाश कैसे वारदात को अंजाम देते थे।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान खुद घिरता देख बदमाशों ने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी। वहीं, जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस कर्मियों ने फायरिंग की, जिसमें तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
सवारी बनकर करते थे लूटपाट
पुलिस के अनुसार, ये बदमाश सवारी बनकर गाड़ियों में बैठकर लूटपाट करते थे। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद पुलिस ने तीनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया।
तीनों बदमाशों का रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
आरोपितों की पहचान जुनाबाई संभल के टीटू, गांव बेला जिला बदायूं के आकाश गुप्ता उर्फ चमन व गांव मुजफ्फरपुर संभल के खालिद के रूप में हुई है। पुलिस बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।
बाइक, तीन तमंचे और कारतूस बरामद
डीसीपी सेंट्रल जोन शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपितों ने शनिवार की रात अर्टिगा कार चालक के साथ लूटपाट की थी। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से साढ़े नौ हजार रुपये, एक मोटरसाइकिल, तीन तमंचा, कारतूस बरामद किया था।
बदमाशों ने मारने की नीयत से की फायरिंग
डीसीपी ने बताया कि पुलिस पुस्ता रोड के आसपास संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आते दिखाई दिए। जिन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे रुकने के बजाय जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए मोटरसाइकिल से नया गांव इलाहाबास की तरफ भागने लगे।
गोली लगने से तीन बदमाश हुए घायल
इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। वहीं, खुद को घिरता देख बदमाशों ने मोटरसाइकिल गिराकर पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बेकरी कारोबारी ने दी जान: फंदे से लटकता मिला शव, तलाक का केस लड़ रही पत्नी से हुई थी आखिरी बार बात
गैंग्स्टर एक्ट में वांछित बदमाश गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने गैंग्स्टर एक्ट में वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया है। बदमाश की पहचान गांव सुनपारा थाना जयसिंह पुर जिला सुल्तानपुर के 28 वर्षीय उमेश कुमार के रूप में हुई है। वह फिलहाल जेजे कालोनी शकूरपुर दिल्ली में रह रहा था।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बदमश ने मंगलवार को जेतपुर गोलचक्कर के सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपित किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। बदमाश अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गैंग बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। बदमाश के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में ही चार मुकदमें दर्ज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।