Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे; एक की मौत

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 04:02 PM (IST)

    Odisha Train Accident ओडिशा के कटक में बड़े रेल हादसे की खबर सामने आई है। बेंगलुरु-कामाख्या एसएमवीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। हालांकि अधिकारियों की ओर से मौत की पुष्टि नहीं की गई है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

    Hero Image
    बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

    संवाद सहयोगी, कटक। कटक निर्गुंडी में बेंगलुरु-कामाख्या एसएमवीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए हैं। 

    घायल यात्रियों को तुरन्त इलाज के लिए कटक एससीबी मेडिकल में भर्ती किया गया है। ट्रेन के डिब्बे पटरी पर उतर जाने से कुछ समय के लिए उक्त मार्ग पर रेलवे की यातायात सेवा बाधित हुई।

    बचाव कार्य में जुटे राहत कर्मी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    राहत और बचाव कार्य जारी।

    इस घटना के बाद एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई है।

    असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने किया ट्वीट

    हादसे के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ट्वीट कर दुख प्रकट किया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं पूर्वतट रेलवे ने घटना की जांच के निर्देश दे दिए हैं।

    घटना की होगी जांच

    पूर्वतट रेलवे की तरफ से कहा गया है सीआरएस घटना की जांच करेंगे। जांच के बाद पता चलेगा कि आखिर किस वजह से यह घटना हुई है। जांच में जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 12551 बंगलौर से कामाख्या की तरफ जा रही थी, कि ट्रेन के एक के बाद एक कर 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके बाद ट्रेन में रहने वाले यात्रियों में भगदड़ का माहौल बन गया और यात्री ट्रेन से कूदने लगे।

    पूर्वतट रेलवे के सीपीआरओ अशोक मिश्र ने मीडिया को जानकारी दी है कि ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को अन्य एक विशेष ट्रेन से उनके गंतव्य स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।

    घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है। यह हादसा किस वजह से हुआ, इसकी जांच के निर्देश दे दिए गए हैं, जांच के बाद पता चलेगा कि यह हादसा किस वजह से हुआ है।

    घटना के तुरन्त बाद खुर्दा मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) और एक विशेष बचाव ट्रेन को घटनास्थल पर भेजा गया।वरिष्ठ अधिकारी बचाव कार्यों की निगरानी की और यात्रियों को आवश्यक सहायता प्रदान की गई। पटरियों को साफ करने और सामान्य स्थिति बहाल करने के बाद सेवा बहाल कर दी गई है।

    मृतक का परिचय

    मृतक यात्री का नाम शुभंकर राय है, वह पश्चिम बंगाल अलीपुरद्वार का रहने वाला है। इसके अलावा 7 यात्री घायल हुए हैं, जिनका कटक एससीबी मेडिकल में इलाज चल रहा है।

    हादसे के कारण इन ट्रेनों का बदला गया रूट

    हादसे के बाद तीन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। इसमें 12822 धौली एक्सप्रेस, 12875 नीलांचल एक्सप्रेस, 22606 पुरुलिया एक्सप्रेस शामिल है।

    जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

    ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जो इस प्रकार हैं-

    • भुवनेश्वर - 8114382371
    • भद्रक - 9437443469
    • कटक - 7205149591
    • पलासा - 9237105480
    • जाजपुर केंदुझर रोड - 9124639558

    यह भी पढे़ं-

    Odisha Train Accident: 'जोर से हुआ धमाका; फिर निकलने लगा धुआं', हादसे के वक्त डरे सहमे यात्री ने बताई आपबीती

    Train News: ओडिशा रेल हादसे के कारण रिलीफ ट्रेन के तौर पर चलेगी संपर्क क्रांति, नीलांचल और नंदन कानन लेट

    comedy show banner
    comedy show banner