Train News: ओडिशा रेल हादसे के कारण रिलीफ ट्रेन के तौर पर चलेगी संपर्क क्रांति, नीलांचल और नंदन कानन लेट
ओडिशा में हुए रेल हादसे के कारण रेल सेवा प्रभावित हुई है। कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है और कुछ ट्रेनें देरी से चल रही हैं। भुवनेश्वर-आनंद विहार ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को राहत ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा। इस वजह से ट्रेन के कोच संयोजन में भी बदलाव होगा। 12815 पुरी-आनंद विहार नंदन कानन एक्सप्रेस 3 घंटे 20 मिनट लेट से चल रही है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। कटक निर्गुंडी में बेंगलुरु-कामाख्या एसएमवीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हैं। हालांकि, रेलवे के अधिकारियों द्वारा मृतक के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बेंगलुरु- कामाख्या एक्सप्रेस के रविवार की सुबह बेपटरी होने के कारण रेल सेवा अस्त-व्यस्त हो गई है। ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।
अस्त-व्यस्त हुई रेल सेवा
बैरंग, कटक, केंद्रपाड़ा रोड, नरगुंडी और कपिलास रोड के बदले बैरंग, नाराज माथापुर और कपिलास रोड होकर चलाने की सूचना जारी की गई है। नाराज माथापुर और कपिलास रोड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव भी होगा।
ट्रेन बेपटरी होने के कारण 12875 पुरी-आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया है। मार्ग परिवर्तन के कारण लगभग दो घंटे विलंब से चल रही है।
12815 पुरी-आनंद विहार नंदन कानन एक्सप्रेस 3 घंटे 20 मिनट लेट से चल रही है। शाम 4:15 पर चलने वाली भुवनेश्वर- आनंद विहार ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के रात 11:45 पर चलने की घोषणा की गई है।
रिलीफ ट्रेन चलाने की घोषणा
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रिलीफ ट्रेन के रूप में चलाने की घोषणा की है। इस वजह से ट्रेन के कोच संयोजन में भी बदलाव होगा। जनरल के दो के बदले चार कोच जोड़े जाएंगे। स्लीपर में छह के बदले पांच, थर्ड एसी के सात के पांच और पैंट्री कार भी जुड़ेगा।
बचाव कार्य जारी
हादसे की खबर मिलते ही एनडीआरएफ और दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। ट्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है।
भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल, पुरुषोत्तम और राजधानी भी डायवर्ट
ओडिशा में ट्रेन बेपटरी होने के कारण रविवार को रवाना हुई भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन का मार्ग बदल दिया गया।
अपने निर्धारित मार्ग बरांग, कटक, निरगुंडी, सालगांव और राज आठगढ़ के बदले बरांग, नाराज मार्थापुर व राज आठगढ़ होकर चलने की सूचना जारी की गई।
गोमो होकर चलने वाली पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के मार्ग बदल कर चलने की घोषणा की गई।
महबूबाबाद में नहीं रुकेगी कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल ट्रेन
वहीं, दूसरी ओर 27 मई को चलने वाली 03680 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल ट्रेन का ठहराव विजयवाड़ा से वारंगल के बीच महबूबाबाद स्टेशन पर नहीं होगा।
सिकंदराबाद मंडल के महबूबाबाद स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन निर्माण और नॉन इंटरलाकिंग के कारण अस्थायी रूप से बदलाव किया गया है।
यह भी पढ़ें-
ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे; एक की मौत
Train Accidents: बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक... देश के 10 बड़े रेल हादसे, सैकड़ों की गई जान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।