Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Crime: संबलपुर में पुलिस के हाथ लगी नशे की बड़ी खेप, 5400 बोतल कफ सिरप जब्त; सरगना सहित 32 को दबोचा

    ओडिशा के संबलपुर में नशा कारोबारियों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 5400 बोतल कफ सिरफ के साथ कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं। इस दौरान सरगना सहित 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस को इन लोगों के पास से एक डायरी मिली है।

    By Jagran NewsEdited By: Shashank ShekharUpdated: Mon, 09 Oct 2023 08:38 PM (IST)
    Hero Image
    संबलपुर में पुलिस के हाथ लगी नशे की बड़ी खेप, 5400 बोतल कफ सिरप जब्त

    संवाद सूत्र, संबलपुर/भुवनेश्वर। बलांगीर और बरगढ़ जिला पुलिस के बाद अब संबलपुर जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दशहरा के दौरान शहर में नशा कारोबार के लिए कफ सिरप का जखीरा लेकर आए छह नशा कारोबारियों के साथ पुलिस ने अन्य 26 खुदरा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही उन लोगों के पास से 5400 बोतल कफ सिरप, नकद 12 हजार रुपये, दो बाइक और एक गुप्त डायरी जब्त किया है।

    इस डायरी में नशा कारोबार से जुड़े लोगों का नाम और फोन नंबर है। पुलिस इस डायरी में दर्ज नामों के आधार पर आगे की कार्रवाई के लिए तैयार है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों के दौरान कुछ और नशा कारोबारियों की गिरफ्तारी संभव है।

    गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई

    सोमवार की शाम स्थानीय सदर एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस नशा कारोबार के बारे में जानकारी देते हुए एसडीपीओ प्रदीप कुमार साहू ने बताया कि सोमवार की सुबह नशे के जखीरे की गुप्त और विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद स्थानीय धनुपाली पुलिस की टीम ने संबलपुर सिटी रेलवे निकटस्थ झांकरपाड़ा इलाके में पहुंची।

    इसके बाद अचानक छापेमारी कर छह कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नशे का यह जखीरा जब्त करने समेत उनके पास से जब्त एक डायरी से मिली जानकारी के बाद अन्य 26 को गिरफ्तार किया।

    कोलकाता से संबलपुर लाया गया था नशे का जखीरा

    पुलिस को पता चला है कि नशे का यह जखीरा कोलकाता से ट्रेन से संबलपुर सिटी स्टेशन लाया गया था और वहां से शहर के खुदरा कारोबारियों के पास भेजा जाना था।

    पुलिस इस नशा कारोबार के कथित सरगना धनुपाली इलाके के आशीष पाणिग्राही, मोतीझरण के शेख रियाजुद्दीन बताए गए हैं। इनके अलावा पुलिस ने शेख कबीर उर्फ शम्मी, अईंठापाली के त्रिनाथ बेहेरा, बुढ़ाराजा के रिंकू एडजुआड उर्फ टिकलू समेत अन्य 27 को गिरफ्तार किया है।

    यह भी पढ़ें: Odisha Road Accident: अनुगुल और बालांगीर में भीषण हादसा, सैर कर रहे तीन लोगों को वाहनों ने कुचला; मौत

    यह भी पढ़ें: Odisha News: आदिवासी लड़की ने किया पिता का अंतिम संस्कार, टूटी पुरानी परंपराओं की जंजीर

    यह भी पढ़ें: Odisha News: नक्सल प्रभावित जिलों में लैंड माइन विस्फोट से जा रही ज्यादा जान: पुलिस डीजी