Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fake Products: डिब्बे पर ब्रांड का नाम और अंदर माल नकली, सच्चाई बाहर आते ही उड़े होश; दबोचे गए कई दुकानदार

    राउरकेला के विभिन्न बाजारों में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली घी बेचे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापामारी की। इस मामले को लेकर शहर में डेली मार्केट के पास एक दुकानदार को हिरासत में लिया गया है। दूसरी तरफ कंपनी की एक टीम भी शहर के अन्य बाजारों में सच्चाई का पता लगाने में जुट गई है।

    By Rajesh Sahu Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 19 Feb 2025 03:51 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। राउरकेला स्मार्ट सिटी स्थित विभिन्न बाजारों में इन दिनों ब्रांडेड कंपनियों का नकली घी खुलेआम बेचा जा रहा था। 

    बताया जा रहा है कि नकली घी का डिब्बा और पैकिंग बिल्कुल ब्रांडेड कंपनियों की तरह ही था। इसलिए उक्त घी का उपयोग करने वाले लोग यह नहीं जा पा रहे थे कि धी असली है या फिर नकली।

    कीमत में भी कोई अंतर नहीं था। पुलिस को इस बात की भनक लग गई। इसके बाद शहर में छापामारी अभियान शुरू हुई, जिसको लेकर हड़कंप मच गया।

    मोटा कमीशन की वजह से बेच रहे नकली माल

    • ब्रांडेड कंपनी का नकली घी बेचने वालों को मोटा कमीशन मिल रहा था। जिससे दुकानदार लोगों को झांसा देकर नकली घी यह कह कर बेच रहे थे कि यह अच्छा है।
    • इसकी जानकारी उक्त ब्रांडेड कंपनी के मार्केटिंग अधिकारी को होने के बाद उन्होंने सबसे पहले शहर के विभिन्न बाजारों में उक्त ब्रांडेड कंपनी के नाम पर लोगों को बेचे जा रहे नकली घी के बारे में जानकारी जमा की।
    • इसके बाद उन्होंने राउरकेला पुलिस विभाग के आला अधिकारी से संपर्क कर उन्हें शहर में उनकी कंपनी के ब्रांड का नकली घी बेचे जाने की जानकारी दी। उन्होंने नकली घी बेचने वालों को गिरफ्तार करने की भी बात कही।

    दुकान पर अचानक हुई छापामारी

    इसके बाद पुलिस विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने उक्त कंपनी के अधिकारी के साथ मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे डेली मार्केट के पूजा पंडाल के पास स्थित उसी ब्रांडेड कंपनी का नकली घी बेच रहे एक दुकानदार की दुकान पर औचक छापामारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकली घी बरामद करने के साथ दुकानदार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। डेली मार्केट में दोपहर में हुई औचक छापेमारी को देख पूरे बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

    कंपनी की टीम शहर के प्लांट साइट बाजार, ट्रैफिक गेट बाजार, उदितनगर, बसंती कॉलोनी, पानपोष बाजार, स्टील बाजार, छेंड बाजार, बंडामुंडा बाजार, बिसरा, झीरपानी आदि बाजारों में छापेमारी कर रही थी। देर शाम तक छापामारी जारी थी।

    शहर में विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली  खाद्य सामग्री बेचे जाने की सूचना मिली थी। उक्त कंपनी के अधिकारी की सूचना पर पुलिस विभाग की शहर के विभिन्न बाजारों व हाट-बाजारों में स्थित दुकानों पर छापेमारी कर रही है। जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा। - निर्मल महापात्रा, डीएसपी, जोनल-2

    यह भी पढ़ें-

    20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए जूनियर क्लर्क, अब दो ठिकानों पर चल रही छापामारी; बढ़ी मुश्किल

    ओडिशा हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी, माता-पिता कमाने में असमर्थ तो ही भरण-पोषण के अधिकारी