Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए जूनियर क्लर्क, अब दो ठिकानों पर चल रही छापामारी; बढ़ी मुश्किल

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 05:02 PM (IST)

    सतर्कता विभाग ने 20 हजार की रिश्वत लेते सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत लेफ्रीपड़ा तहसील कार्यालय के जूनियर क्लर्क गोलेख नायक और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जूनियर क्लर्क के दो ठिकानों पर तलाशी अभियान भी चला दिया है। जूनियर क्लर्क ने जमीन का सीमांकन करने और उसकी फाइल को आगे बढ़ाने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में क्लर्क और एक व्यक्ति। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। रिश्वतखोरी के एक मामले में सतर्कता विभाग ने ओडिशा के सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत लेफ्रीपाड़ा तहसील कार्यालय के जूनियर क्लर्क गोलेख नायक को शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये रिश्वत लेकर निजी व्यक्ति अरुण सेठ को सौंपते हुए गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों के कब्जे से रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर ली गई है। गोलेख नायक ने शिकायतकर्ता से उसकी जमीन का सीमांकन करने और उसकी फाइल को आगे बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

    20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

    रिश्वत नहीं देने पर वह शिकायतकर्ता को एक महीने से चक्कर कटवा रहा था। कोई चारा नहीं बचा तो शिकायतकर्ता ने अपने उत्पीड़न को लेकर सतर्कता प्राधिकरण में मामला दर्ज कराया। इसके आधार पर सतर्कता अधिकारियों ने योजना बनाकर सोमवार को आरोपित नायक को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

    जूनियर क्लर्क के दो ठिकानों पर की जा रही तलाशी

    उसने शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये लेकर उसे एक निजी व्यक्ति अरुण सेठ को सौंप दिया। सफल ट्रैप के बाद जूनियर क्लर्क के दो ठिकानों पर एक साथ तलाशी ली जा रही है। इस संबंध में राउरकेला विजिलेंस में मामला दर्ज किया गया है। गोलेख नायक और अरुण दोनों के खिलाफ जांच चल रही है।

    पीएम आवास प्लस योजना में रिश्वत मांगने का आरोप

    वहीं दूसरी ओर रिश्वत को लेकर ही एक और मामला सामने आया है। पलामू के पाटन प्रखंड के लोईंगा पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव ने पंचायत सचिव पर कई आरोप लगाए हैं।

    यादव ने कहा है कि लोईंबा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में नाम जोड़ने के एवज में राशि मांगी जा रही है। पंचायत के ग्रामीणों से लगातार शिकायत प्राप्त हो रही हैं। इसमें पंचायत सचिव द्वारा राशि लेने का मामला सामने आया है।

    सचिव ने कहा- किया जा रहा षडयंत्र

    इस मामले को लेकर वे पाटन के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार झा को जानकारी दी है। इस मामले में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। इधर मामले में लोईंगा के पंचायत सचिव ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप मनगढ़ंत व बेबुनियाद है। षड्यंत्र के तहत आरोप लगा गए हैं।

    यह भी पढ़ें- 

    Jharkhand: रांची में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा सीओ, घर से मिले 11.42 लाख

    Dhanbad News: CBI ने डाकघर के उप डाकपाल को घूस लेते दबोचा, कोर्ट से मिली 3 दिन की रिमांड