20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए जूनियर क्लर्क, अब दो ठिकानों पर चल रही छापामारी; बढ़ी मुश्किल
सतर्कता विभाग ने 20 हजार की रिश्वत लेते सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत लेफ्रीपड़ा तहसील कार्यालय के जूनियर क्लर्क गोलेख नायक और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जूनियर क्लर्क के दो ठिकानों पर तलाशी अभियान भी चला दिया है। जूनियर क्लर्क ने जमीन का सीमांकन करने और उसकी फाइल को आगे बढ़ाने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
जूनियर क्लर्क के दो ठिकानों पर की जा रही तलाशी
पीएम आवास प्लस योजना में रिश्वत मांगने का आरोप
वहीं दूसरी ओर रिश्वत को लेकर ही एक और मामला सामने आया है। पलामू के पाटन प्रखंड के लोईंगा पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव ने पंचायत सचिव पर कई आरोप लगाए हैं।
यादव ने कहा है कि लोईंबा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में नाम जोड़ने के एवज में राशि मांगी जा रही है। पंचायत के ग्रामीणों से लगातार शिकायत प्राप्त हो रही हैं। इसमें पंचायत सचिव द्वारा राशि लेने का मामला सामने आया है।
सचिव ने कहा- किया जा रहा षडयंत्र
इस मामले को लेकर वे पाटन के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार झा को जानकारी दी है। इस मामले में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। इधर मामले में लोईंगा के पंचायत सचिव ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप मनगढ़ंत व बेबुनियाद है। षड्यंत्र के तहत आरोप लगा गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।