Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेवजह ट्रेन की चेन खींचने के कई हैं नुकसान, बेटिकट यात्रा करना भी खतरे से नहीं खाली, RPF कर रही लोगों को जागरूक

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 02:56 PM (IST)

    ट्रेन में बेवजह चेन खींचने के और बेटिकट यात्रा करने के कई नुकसान हैं। इससे यात्रियों को तो परेशानी होती ही है। साथ ही रेलवे को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। इसी के मद्देनजर कटक रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी कि आरपीएफ की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि कार्रवाई से पहले खुद ही संभल जा सके।

    Hero Image
    आरपीएफ द्वारा गिरफ्तार बगैर टिकट के रेल में सफर करने वाले यात्री।

    संवाद सहयोगी,कटक। कटक रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी आरपीएफ की ओर से रेलवे स्टेशन एवं आसपास के इलाके में ट्रेन चलते समय बेवजह उसका चेन ना खींचने के लिए यात्रियों को जागरूक किया गया है। जानबूझकर बिना वजह के अगर कोई यात्री ट्रेन की चेन को खींचता है, तो उसके खिलाफ रेलवे एक्ट 1989 की धारा 141 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेवजह ट्रेन खींचने के कई हैं नुकसान

    इस कानून के तहत आरोपी को एक साल तक सजा या फिर 1000 रुपये जुर्माने से दंडित किया जा सकता है या फिर दोनों सजा से दंडित किया जाएगा। यह प्रावधान रेलवे कानून में है।

    गौरतलब है कि कई लोग ट्रेन में सफर करते समय बेवजह ट्रेन की चेन को खींच रहे हैं, जिसके चलते तमाम दूसरे रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और यहां तक कि ट्रेन भी समय से स्टेशन नहीं पहुंच पा रहा है।

    इसी के मद्देनजर आरपीएफ की ओर से कटक आरपीएफ थाना इलाके में रेल पटरी पर जांच की व्यवस्था को कड़े तौर पर पालन किए जाने के साथ-साथ यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Odisha Weather: क्‍या दुर्गा पूजा में किरकिरा होने वाला है सैर-सपाटे का मजा? IMD के पूर्वानुमान से पूजा आयोजकों के माथे पर शिकन

    लोगों को ट्रेन का चेन ना खींचने के लिए जागरुक करते आरपीएफ के कर्मचारी।

    बेटिकट 96 यात्रियों को आरपीएफ ने पकड़ा

    इसके अलावा गैरकानूनी तौर पर बिना टिकट के रेल में सफर करने वाले यात्रियों की जांच गुरुवार को की गई है। इस जांच के दौरान 96 यात्रियों को आरपीएफ ने पकड़ा और इन सभी यात्रियों को रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश की गई। वहां पर कोर्ट द्वारा जारी जुर्माना राशि को भरने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।

    ये सभी यात्री रेल में बगैर टिकट के सफर करते समय महिला, दिव्यांग और रिजर्वेशन सीट में कब्जा जमा कर सफर कर रहे थे। आगे भी यह मुहिम रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी आरपीएफ की ओर से जारी रहेगा। यह जानकारी आरपीएफ के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह की ओर से गण माध्यम को दी गई है।

    यह भी पढ़ें: रेलवे का तोहफा: राष्‍ट्रपति मुर्मू के पैतृक स्‍थान मयूरभंज से कई नई ट्रेनों को चलाने की मंजूरी, जानें इनके नाम और पूरा टाइम टेबल