Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Crime: संबलपुर में देहव्‍यापार का पर्दाफाश, एक महिला समेत तीन गिरफ्तार; पुलिस ने दो युवतियों को मुक्‍त कराया

    Odisha Crime News कई दिनों से ब्रह्मपुर महानगर इलाके में चल रहे देहव्‍यापार के धंधे का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने इस अनैतिक कारोबार की मास्टर माइंड सागरिका पंडा समेत दो ग्राहकों को गिरफ्तार कर रविवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जबकि इस रैकेट में संलिप्त दो युवतियों को मुक्त कराने के बाद वापस उनके घर भेज दिया।

    By Jagran News Edited By: Prateek Jain Updated: Mon, 11 Mar 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    Odisha Crime: संबलपुर में देहव्‍यापार के धंधे का पर्दाफाश, एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

    संवाद सूत्र, संबलपुर। कई दिनों से ब्रह्मपुर महानगर इलाके में चल रहे देहव्‍यापार के धंधे का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने इस अनैतिक कारोबार की मास्टर माइंड सागरिका पंडा समेत दो ग्राहकों को गिरफ्तार कर रविवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, जबकि इस रैकेट में संलिप्त दो युवतियों को मुक्त कराने के बाद वापस उनके घर भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में जानकारी देते हुए ब्रह्मपुर पुलिस अधीक्षक विवेक सरवणन ने बताया है कि ब्रह्मपुर के गोलंथरा थाना अंतर्गत रालब इलाके के राकेश पात्र के मकान में देह व्‍यापार के धंधे के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने औचक छापेमारी कर उस मकान से दो युवतियों और दो ग्राहकों समेत इस अनैतिक कारोबार की मास्टर माइंड सागरिका पंडा को पकड़ा।

    पूछताछ की तब पता चला कि सागरिका किराए का मकान लेकर वहां  देह व्‍यापार का धंधा चला रही थी। इसके लिए वह विभिन्न स्थानों से युवतियों को बुलाती थी और ग्राहकों को उनके पास भेजती थी। पुलिस ने जिस्मफरोशी होने वाले मकान से तीन मोबाइल फोन, नकद 22 हजार 100 रुपए और निरोध आदि जब्त किया।

    यह भी पढ़ें - 

    ओडिशा की राजनीत‍िक हवा बदली! नवीन पटनायक का बयान आने के बाद अगले ही दिन भाजपा ने उठाया ये कदम


    Odisha Crime: दो विचाराधीन कैदी टिटिलागढ़ जेल की दीवार फांदकर फरार, हत्या के आरोप में दो साल से जेल में थे बंद