Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: वक्फ बिल पर बीजद में घमासान, एक बार फिर वीके पांडियन की ढाल बने नवीन पटनायक

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 12:32 PM (IST)

    नवीन पटनायक ने बीजेडी में चल रही उथल-पुथल पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वीके पांडियन का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी और राज्य के लिए अच्छा काम किया है। नवीन पटनायक ने पार्टी नेताओं को होटल में बैठकें करने से मना किया और शंख भवन में बैठक करने का सुझाव दिया। उन्होंने वक्फ विधेयक पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया जिससे पार्टी में और भ्रम पैदा हो गया है।

    Hero Image
    नवीन पटनायक का बड़ा बयान: पांडियन का बचाव, पार्टी में कलह, वक्फ बिल पर चुप्पी।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) में वक्फ बिल पर नाटकीय रुख को लेकर पिछले पांच दिनों से जारी सियासी घमासान और जटिल हो गया है।

    सियासी जानकारों का मानना है कि बीजद प्रमुख नवीन पटनायक ने बुधवार शाम को भले ही सफाई दी, परंतु उससे पार्टी में बढ़ती राजनीतिक अराजकता कम होने के बजाय पार्टी में फूट पड़ने की संभावना ज्यादा बढ़ती दिख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांडियन को नवीन पटनायक की क्लीन चिट

    • बता दें कि बिना किसी पार्टी नेता से सलाह किए नवीन पटनायक ने एक बार फिर वीके पांडियन को एकतरफा क्लीन चिट दे दी है।
    • कहा जा रहा है कि नवीन ने पांडियन को बार-बार क्लीन चिट देकर और प्रभात त्रिपाठी जैसे वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है।
    • जहां सभी ने बीजद के 24 साल के शासन के अप्रत्याशित अंत के लिए पांडियन के अहंकार और दोषपूर्ण रणनीति को जिम्मेदार ठहराया है।
    • वहीं, पार्टी नेताओं ने कहा कि वक्फ विधेयक पर बढ़ते झगड़े के पीछे पांडियन का हाथ था। वहीं, नवीन ने पांडियन की प्रशंसा की है।

    पांडियन को दोष देना ठीक नहीं: नवीन

    बहरहाल, इस सबके बीच नवीन ने अपने बयान से साबित कर दिया है कि वह अब भी पांडियन के साथ हैं। पांडियन को लेकर पार्टी में बढ़ते असंतोष को देखते हुए नवीन पटनायक ने कहा है कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि कार्तिकेयन पांडियन ने अतीत में राज्य और पार्टी दोनों के लिए अच्छा काम किया है।

    पटनायक ने कहा कि पांडियन की किसी भी चीज के लिए आलोचना या उन पर दोष नहीं लगाया जाना चाहिए। वह पहले ही पिछले 10 महीनों से पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसे में बीजद के किसी भी निर्णय के लिए उनकी आलोचना करना या उन्हें बदनाम करना उचित नहीं है।

    होटल बैठकों पर नाराजगी

    बीजद में पिछले छह दिनों से चल रही बयानबाजी के बाद नवीन पटनायक ने उक्त बातें कही हैं। इसी तरह प्रभात त्रिपाठी का नाम लेते हुए नवीन पटनायक ने कहा कि चिटफंड मामले में कुछ साल पहले ही पार्टी से उन्हें निष्कासित कर दिया गया है।

    चिटफंड मामले में वह जेल भी गए थे। वह पार्टी के सदस्य नहीं हैं। ऐसे में प्रभात का नाम लेकर नवीन ने एक तरह से सभी नेताओं को स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वे पांडियन को कुछ ना कहें। नवीन ने होटलों एवं अन्य स्थानों पर पार्टी नेताओं द्वारा आयोजित बैठकों पर नाराजगी भी जताई है।

    उन्होंने कहा कि मैंने किसी को भी होटल में पार्टी की बैठक करने की अनुमति नहीं दी थी। नवीन ने सुझाव दिया कि भुवनेश्वर में पार्टी कार्यालय शंख भवन है, जहां बैठक करने के लिए पर्याप्त जगह है। वहीं, बैठक ना कर होटल में बैठक करना उचित नहीं है।

    नवीन ने वक्फ बिल पर पार्टी के फैसले से जुड़ी कोई बात नहीं कही

    इधर, वक्फ बिल प्रसंग पर बीजद के रुख को अंतिम समय में किसने और क्यों बदला, उस संदर्भ में नवीन पटनायक ने कुछ भी नहीं कहा। नवीन पटनायक जब मीडिया से यह बात कर रहे थे तो उनके साथ वरिष्ठ नेता प्रताप जेना, प्रताप देव, गणेश्वर बेहरा, चंद्रशेखर साहू और केंद्रापड़ा जिले के कुछ अन्य नेता मौजूद थे।

    इन सभी नेताओं ने शंख भवन में बैठक कर केंद्रापड़ा जिला परिषद के उपाध्यक्ष पद के लिए पार्टी प्रत्याशी का नाम तय किया और नवीन निवास जाकर नवीन पटनायक को इसकी जानकारी दी।

    नवीन के बयान से सब चौंक गए

    हालांकि, जब नवीन पटनायक ने उनकी मौजूदगी में मीडिया के सामने ऐसा बयान दिया तो वे भी चौंक गए। यहां उल्लेखनीय है कि पटिया स्थित होटल क्रिस्टल क्राउन में वरिष्ठ बीजद नेताओं की बैठक के लिए प्रसन्न आचार्य ने खुद नवीन पटनायक से अनुमति लेने की जानकारी दी थी।

    पार्टी के 90 प्रतिशत नेता एवं कार्यकर्ता अब सीधे तौर पर बीजद की हार के लिए पांडियन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। हालांकि, बीजद सुप्रीमो इस बात को कोई महत्व नहीं दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें

    Odisha News: ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष के साथ 5000 कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR, 10 धाराओं में मामले दर्ज

    Odisha News: 10 अप्रैल को ओडिशा आ रहे हैं नड्डा, 11 अप्रैल को प्रदेशवासियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी

    comedy show banner
    comedy show banner