Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधार के पैसे चुकाने के बहाने पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, पहले कर्जदार ने लिए दो लाख; पैसे लौटाने के नाम पर कर दी यह हरकत

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 03:08 PM (IST)

    Odisha Crime News पश्चिम ओडिशा के कालाहांडी जिले के भवानीपाटना शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां उधार के रुपये चुकाने के बहाने एक शख्स को कर्जदार ने अपने घर बुलाया और पैसे देने के बजाय उल्‍टा पेट्रोल छिड़ककर जिंदा आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    संबलपुर: उधार चुकाने के बहाने बुलाकर पेट्रोल छिड़ककर जलाया। 

    संवाद सूत्र, संबलपुर। उधार के रुपए वापस करने के लिए बुलाने पर एक व्यक्ति को पेट्रोल डालकर जलाने की एक अमानवीय घटना बुधवार शाम को पश्चिम ओडिशा के कालाहांडी जिले के भवानीपाटना शहर में हुई। 

    अंजन ने दो लाख रुपये का दिया था उधार

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, भवानीपाटना शहर के कशाकेंदु चौक के निकट किराए के मकान में रहने वाला अंजन पाढ़ी महीनों पहले अपने एक परिचित व्यक्ति को करीब 2 लाख रुपये उधार दिया था।

    इसी रुपए को लेकर यह घटना हुई। उधार के रुपए वापस करने के लिए अंजन के बार-बार अनुरोध करने के बाद भी कर्जदार व्यक्ति रुपए वापस नहीं कर रहा था।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

    पैसे लौटाने के बजाय कर्जदार ने लगाई आग

    बताया गया है कि कर्जदार व्यक्ति ने बुधवार की रात अंजन को उधार के रुपए लौटाने के बहाने अपने घर बुलाया था।

    उधार के रुपए मिलने की आस में जब अंजन कर्जदार व्यक्ति के घर पहुंचा तब उसने रुपए वापस लौटाने के बजाय अंजन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और घटनास्थल से फरार हो गया।

    इसका पता चलने के बाद अंजन को इलाज के लिए पहले भवानीपाटना अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गुरुवार के दिन बेहतर इलाज के लिए बुर्ला हॉस्पिटल स्थानांतरित किया गया।

    यह भी पढ़ें: अब कैसे होगा ब्‍याह! लड़की की शादी के लिए पाई-पाई जोड़कर खरीदे थे फर्नीचर से लेकर गहने, आग में जलकर सब राख

    यह भी पढ़ें: खुशखबरी! ओडिशा में आदिवासी बेच सकेंगे अब गैर आदिवासियों को जमीन, गिरवी रखकर कर्ज भी ले सकेंगे

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें