Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! ओडिशा में आदिवासी बेच सकेंगे अब गैर आदिवासियों को जमीन, गिरवी रखकर कर्ज भी ले सकेंगे

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 01:18 PM (IST)

    ओडिशा में पहले आदिवासी गैर आदिवासियों को जमीन नहीं बेच सकते थे। हालांकि अब वे ऐसा कर सकेंगे। ओडिशा कैबिनेट ने बुधवार को इससे संबंधित प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है जिसकी जानकारी राजस्व मंत्री सुदाम मरांडी ने दी। अब आदिवासी अपनी जमीन किसी को दान में भी दे सकेंगे और तो और जमीन गिरवी रखकर कर्ज भी ले सकेंगे।

    Hero Image
    राजस्व मंत्री सुदाम मरांडी की एक फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के आदिवासी अब गैर आदिवासियों को भी अपनी जमीन बेच सकेंगे। ओडिशा कैबिनेट ने बुधवार को इससे संबंधित प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है।

    अपनी जमीन गैर आदिवासियों को बेच सकेंगे आदिवासी

    कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए राजस्व मंत्री सुदाम मरांडी ने कहा कि आदिवासी समाज के लोग विपरीत परिस्थतियों में भी अपने अपनी जमीन गैर आदिवासियों को नहीं बेच पाते थे। इसे केंद्र में रखकर सरकार ने इससे संबंधित कानून में कुछ सरलीकरण किया है। इससे जनजातीय समाज को लाभ होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

    अब जमीन गिरवी रख कर्ज भी ले सकते हैं आदिवासी

    आदिवासी अब अपनी जमीन गैर-आदिवासियों को बेच सकते हैं। वह चाहे तो किसी को अपनी जमीन दान सकता है। बैंक अथवा अन्य वित्तीय एजेंसियों के पास उसे गिरवी रखकर कर्ज ले सकता है।

    अब राज्य का कोई भी आदिवासी उप जिलाधीश को आवेदन देकर अपनी जमीन गैर आदिवासियों को बेच सकता है। यदि उप जिलाधीश छह माह के भीतर इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लेते हैं, तो जिलाधीश को आवेदन देना होगा। इस मामले में जिलाधीश का फैसला ही अंतिम फैसला माना जाएगा।

     

    यह भी पढ़ें: अब कैसे होगा ब्‍याह! लड़की की शादी के लिए पाई-पाई जोड़कर खरीदे थे फर्नीचर से लेकर गहने, आग में जलकर सब राख

    यह भी पढ़ें: छठ में बिहार जाना है भाई लेकिन जाएं कैसे? एक तरफ वेटिंग 200 के पार तो दूसरी तरफ तत्‍काल टिकटों पर दलालों का कब्‍जा