Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कैसे होगा ब्‍याह! लड़की की शादी के लिए पाई-पाई जोड़कर खरीदे थे फर्नीचर से लेकर गहने, आग में जलकर सब राख

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 09:51 AM (IST)

    लड़की की शादी कराने के लिए पाई-पाई जोड़कर बड़ी मेहनत से फर्नीचर से लेकर गहने वगैरह खरीदे गए थे जो आग में जलकर राख हो गए। मामला गंजाम जिले के खल्लिकोट ब्लाॅक के तहत कमलापदर गांव का है। घर में जिस वक्‍त आग लगी उस वक्‍त परिवार के लोग खेत में धान काटने के लिए गए थे। ग्रामीणों ने सरकार एवं प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

    Hero Image
    गंजाम जिले के एक घर में आग लगने से पूरा सामान जलकर राख हो गया है।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। लड़की की शादी के लिए सोने के गहनों से लेकर फर्नीचर आदि खरीदकर घर में रखा था। अचानक घर में आग लग गई और सारा सामान जलकर राख हो गया। बेटी की शादी में कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में परिवार इस बात को लेकर चिंतित है कि उसे ससुराल कैसे भेजा जाए। यह घटना गंजाम जिले के खल्लिकोट ब्लाॅक के तहत कमलापदर गांव में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग लगने के वक्‍त खेत में धान काटने गया था परिवार

    कमलापदर गांव में स्वर्गीय देव पाहन के परिवार के सदस्य कल धान काटने के लिए खेत में गए थे। इसी दौरान घर में आग लग गई।

    एक पड़ोसी ने इसे देखा और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। उन्होंने देव के परिवार को भी सूचित किया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

    शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी आग

    हालांकि, तब तक आग चारों तरफ फैल चुकी थी। आज को जब तक बुझाया गया तब तक घर में रखे तमाम सामान जलकर खाक हो गए।

    इस अग्निकांड में तीन कमरे वाले घर रखे धान चावल, कपड़े आदि सब कुछ जलकर खाक हो गए। बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से यह अग्निकांड होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

    ग्रामीणों ने सरकार एवं प्रशासन से सहायता प्रदान करने के लिए निवेदन किया है।

    यह भी पढ़ें: पुरी जगन्नाथ मंदिर में पान-गुटखा पर लगा बैन, एक जनवरी से लागू होगा नियम, जहां-तहां थूक देते हैं भक्‍त

    यह भी पढ़ें: राष्‍ट्रपति मुर्मू की सादगी: अगले ओडिशा दौरे पर अपने घर पर ही ठहरेंगी राष्‍ट्रपति मुूर्मू, खाएंगी भाभी के हाथ का बना खाना