Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्तांबुल अटैक के बाद भी सीरिया में मिलिट्री ऑपरेशन जारी रखेगा तुर्की

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 03 Jan 2017 10:51 AM (IST)

    र्की के उप प्रधानमंत्री नुमान कुतरुलमस ने मंगलवार को कहा कि इस्तांबुल नाइट क्लब पर हुआ आतंकवादी हमला आईएस के खिलाफ सीरिया में चल रहे हमारे अभियान के खिलाफ एक संदेश था।

    तुर्की सीमा पार आइएस के खिलाफ अपना ऑपरेशन को जारी रखेगा। (तस्वीर सौजन्य, डेली सबह)

    अंकारा,एएफपी। तुर्की ने साफ कर दिया है कि इस्तांबुल में हुए आतंकी हमले के बाद भी वह सीरिया में अपना मिलिट्री ऑपरेशन जारी रखेगा। तुर्की के उप प्रधानमंत्री नुमान कुतरुलमस ने मंगलवार को कहा कि इस्तांबुल नाइट क्लब पर हुआ आतंकवादी हमला आईएस के खिलाफ सीरिया में चल रहे हमारे अभियान के खिलाफ एक संदेश था। कुतरुलमस ने जोर देते हुए कहा कि तुर्की दृढ़ संकल्प के साथ सीमा पार आइएस के खिलाफ अपना ऑपरेशन को जारी रखेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि नए साल के अवसर पर इस्तांबुल के ओर्ताकोए जिले एक नाइटक्लब में नववर्ष के समारोह के दौरान एक व्यक्ति ने क्लब में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें कम से कम 39 लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आईएस ने ली थी।आईएस की जिहादियों ने ये कहते हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली कि यह तुर्की का सीरिया की सीमा में हस्तक्षेप करने का नतीजा है।

    इस्लामिक स्टेट ने इस्तांबुल के नाईटक्लब में हुए हमले की जिम्मेदारी ली

    बता दें कि बीते 24 अगस्त को तुर्की की सेना ने आईएस के जिहादियों को कुर्द मिलिशिया की सीमा से खदेड़ने के लिए सीरिया में कार्रवाई शुरू की थी। तुर्की की सेना ने शुरुआत में जराबुलुस सहित अन्य कस्बों से आईएस को खदेड़कर कुछ हद तक अपने अभियान की सफल शुरूआत की थी। इसके बाद अल बाब जो में तुर्की की सेना को आईएस के लड़ाकों ने कड़ी चुनौती दी। परिणामस्वरूप कई बार तुर्की की सेना को मुंह की खानी पड़ी।

    उप प्रधानमंत्री नुमान कुतरुलमस ने कहा जराबुलुस, अल बाब और मनबिज पर जो कि आईएस के गढ़ है अब वो तुर्की के खतरा बन चुके हैं। इसलिए इन जगहों पर सेना का अभियान लगातार जारी रहेगा।

    तुर्की में अंधाधुंध फायरिंग, दो भारतीयों समेत 39 की मौत