Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्लामिक स्टेट ने इस्तांबुल के नाईटक्लब में हुए हमले की जिम्मेदारी ली

    By Srishti VermaEdited By:
    Updated: Mon, 02 Jan 2017 02:54 PM (IST)

    नए साल की पूर्वसंध्या पर इस्तांबुल के नाईटक्लब में हुए बंदूक हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ले ली है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने एक बयान जारी करते हुए इस्तांबुल में हुए आंतकी हमले की जिम्मेदारी ली है। रविवार को इस्तांबुल के नाईटक्लब में हुए बंदूक हमले में लगभग 39 लोग मारे गए थे।

    इस्तांबुल के फेमस नाईटक्लब में से एक जहां हमले किये गए थे। इस नाईटक्लब में इसाई समुदाय के लोग एपोस्टेट हॉलीडे मनाते थे। आपको बता दें कि नए साल की पूर्वसंध्या पर इस्तांबुल में नाईटक्लब में हुए हमले में करीब एक दर्जन नागरिक मारे गए थे। हालांकि पुलिस को नए साल में हमले होने की सूचना पहले ही मिल चुकी थी लेकिन उन्हें हमले की जगह का पता नहीं चल पाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें इंस्तांबुल आतंकी हमले में प्रोड्यूसर की मौत, सदमे में बॉलीवुड

    इस दौरान कई छापे भी पड़े और कई संदिग्ध गिरफ्तार भी किये गए। कहा जा रहा था कि हमलावर या तो आईएस के हो सकते हैं या फिर वे किर्जिस्तान या उज्बेकिस्तान से आए हो सकते हैं। जांच दलों के मुताबिक जून में इस्तांबुल के अतातुर्क एयरपोर्ट पर हुए तीन आत्मघाती हमले और बंदूक हमले में लगभग 47 लोग मारे गए थे जिसके पीछे भी आईएस का हाथ था।


    बीते साल 2016 में इस्तांबुल, अंकारा और अन्य तुर्की शहर, कुर्दिश सेनाओं और जिहादियों के हमले का शिकार हुए।

    ये भी पढ़ें तुर्की में अंधाधुंध फायरिंग, दो भारतीयों समेत 39 की मौत