वक्त रहते पकड़ लिए गए ये आत्मघाती हमलावर नहीं तो हिल जाता जर्मनी
जर्मनी में वक्त रहते पुलिस ने तीन आत्मघाती हमलावरों को गिरफ्तार कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। यदि ये गिरफ्तार न होते तो इनके हमलों से जर्मनी दहल जाता।
बर्लिन (एएफपी)। जर्मनी में आत्मघाती हमले की साजिश रच रहे तीन सीरियाई नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनका सीधा संबंध इस्लामिक स्टेट से है। फेडरेल प्रोसिक्यूटर के मुताबिक दो आतंकियों का प्लान भीड़ वाली जगह पर खुद को उड़ाकर अधिक से अधिक लोगों की हत्या करना था जबकि तीसरे आतंकी का प्लान अंधाधुंध फायरिंग कर लोगों का मारने का था।
चीन की अमेरिका को दो टूक, कहा- दक्षिण चीन सागर पर अपना मुंह बंद रखे अमेरिका
तीनोंं सीरियाई नागरिकों की पहचान 27 वर्षीय हमजा, 25 वर्षीय महूद बी और 31 वर्षीय अब्दअरहामन के रूप में की गई है। इन सभी को बर्लिन के नजदीक ब्रेडनबर्ग से गिरफ्तार किया गया है। प्रोसिक्यूटर के मुताबिक एक आतंकी पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है। इसका नाम सलेह है। सलेह और हमजा ने वर्ष 2014 में सीरिया में आईएस में शामिल हुए थे। उन्हें जर्मनी के डोसेलडोफ में आत्मघाती हमला करने के लिए यहां भेजा गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।