Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 साल की छात्रा से सेक्‍स करने को शिक्षक गया 400 मील दूर

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Tue, 31 Mar 2015 06:01 PM (IST)

    एक शिक्षक ने पहले तो नाबालिग को फंसाया फिर जब वह 16 साल की हो गई तो 400 मील का सफर कर उससे होटल में सेक्‍स करने पहुंच गया। घटना सामने आने के बाद शिक्षक के पढ़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के

    दुरहम। एक शिक्षक ने पहले तो नाबालिग को फंसाया फिर जब वह 16 साल की हो गई तो 400 मील का सफर कर उससे होटल में सेक्स करने पहुंच गया। घटना सामने आने के बाद शिक्षक के पढ़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, दुरहम के संडरलैंड स्कूल में गणित के 31 वर्षीय शिक्षक केल्विन लोरेन की मुलाकात एक लड़की से चैट रूम में हुई। इसके बाद दानों बेहद करीब आ गए। जब वह छात्रा 15 साल की थी तब दोनों फोन पर बात करते थे। यहां तक की छात्रा ने उसे अपनी कई नग्न तस्वीरें और वीडियो भी भेजे।

    शिक्षक, छात्रा के 16 साल के होने का इंतजार करने लगा और जैसे ही वह इस उम्र तक पहुंची, शिक्षक दुरहम से 400 मील दूर प्लीमाउथ पहुंचा और वहां एक होटल में दोनों ने सेक्स किया। इससे पहले उसने लड़की से 'स्लेव कॉन्ट्रेक्स' पर भी हस्ताक्षर करवाए।

    मामला सामने आने के बाद नेशनल कॉलेज ऑफ टीचिंग एंड लिडरशीप ने उसे शिक्षक बनने के काबिल नहीं मानते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया।

    इससे पहले लिडरशीप पेनल के सामने केल्विन ने यह माना था कि उसे छात्रा ने अपनी लगभग 30-40 नग्न तस्वीरें भेजी थी। साथ ही वह स्काइप पर उसके सामने सेक्स एक्ट करती थी। टीचर ने यह भी माना की छात्रा के लिए वह भी स्काइप पर सेक्स एक्ट करता था।

    हालांकि, शिक्षक ने यह दावा किया की यह सब उसके 16 वर्ष की होने के बाद हुआ था। लेकिन पेनल ने अपना फैसला देते हुए कहा कि, यह सब तब हुआ जब वह छात्रा सिर्फ 15 साल की थी और जब वह 16 वर्ष की हुई तो केल्विन ने उसके साथ एक होटल में सेक्स किया।

    केल्विन को इससे पहले जुलाई में भी दुरहम की पुलिस द्वारा छात्रा की अश्लील तस्वीरें रखने के लिए चेतावनी दी गई थी। पेनल ने कहा कि, शिक्षक के इस व्यवहार ने उनके प्रोफेशन को बदनाम किया है। इस वजह से पेनल छात्रों और अन्य लोगों का इस प्रोफेशन पर भरोसा बनाए रखने के लिए आरोपी शिक्षक पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लेती है।

    पढ़ेंःगुडग़ांव में पांच साल की मासूम से रेप, हालत नाजुक

    पढ़ेंः'जिस अंग से अपराध हो उसे काट देना चाहिए'