Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या के आरोप में सऊदी प्रिंस को फांसी

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2016 03:35 AM (IST)

    सऊदी अरब में मंगलवार को शाही परिवार के सदस्य को हत्या के आरोप में फांसी पर चढ़ा दिया गया। शाही के परिवार के हजारों सदस्यों में एक को ऐसी सजा देने का यह दुर्लभ मामला है।

    Hero Image

    रियाद, एएफपी : सऊदी अरब में मंगलवार को शाही परिवार के सदस्य को हत्या के आरोप में फांसी पर चढ़ा दिया गया। शाही के परिवार के हजारों सदस्यों में एक को ऐसी सजा देने का यह दुर्लभ मामला है।

    प्रिंस तुर्की बिन सऊद अल-कबीर को सऊदी नागरिक अब्देल अल-माहेमिद को झगड़े के बाद गोली मारने पर मौत की सजा दी गई। कबीर इस साल मौत की सजा पाने वाला 134 वां व्यक्ति है।

    अरब न्यूज के मुताबिक, नवंबर 2014 में यहां की अदालत ने अनाम प्रिंस को अपने दोस्त की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई। दिसंबर 2012 में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल भी हुआ था। हत्यारे को जब अहसास हुआ कि मृतक उसका दोस्त था, तब उसने पुलिस को सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के चाचा अब्दुल रहमान अल-फलाज ने कहा कि सजा से देश के निष्पक्ष न्याय प्रणाली की झलक मिलती है। सऊदी अरब में सख्त इस्लामी कानून लागू है। वहां हत्या, नशीले पदार्थों की तस्करी, डकैती और दुष्कर्म के लिए मौत की सजा का प्रावधान है।

    पढ़ें- इक्वाडोर नेे जूलियन असांजे का इंटरनेट कनेक्शन काटा

    पढ़ें- कब सुधरेगा पाकिस्तान, अशांति के लिए भारत को बताया खलनायक