इक्वाडोर नेे जूलियन असांजे का इंटरनेट कनेक्शन काटा
लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में शरण लिए हुए विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे का इंटरनेट कनेक्शन काट दिया गया है।

वाशिंगटन, रायटर। इक्वाडोर ने विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे का इंटरनेट कनेक्शन काट दिया है। असांजे ने प्रत्यर्पण से बचने के लिए चार साल से लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में शरण ले रखी है।
खुफिया सूचनाएं सार्वजनिक करने वाली वेबसाइट विकिलीक्स ने इसकी पुष्टि की है। यह कदम हिलेरी क्लिंटन से जुड़े ईमेल सार्वजनिक किए जाने के थोड़ी देर बाद उठाया गया है।' हालांकि, विकिलीक्स ने अमेरिका या ब्रिटेन का नाम नहीं लिया है। वैसे इस बारे में इक्वाडोर की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन देश के विदेश मंत्री जी लांग ने कहा कि असांजे को अभी भी सरकारी सुरक्षा मिली हुई है।
गौरतलब है कि इस समय विकिलीक्स के निशाने पर अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक प्रत्याशी के तौर पर उतरी हिलेरी हैं। यह समूह उनसे जुड़ी हजारों ईमेल जारी कर चुका है। इसका उनके चुनाव प्रचार पर असर पड़ने की आशंका जताई गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।