Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के प्रमुख टीवी एंकर पर लगा प्रतिबंध

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 26 Jan 2017 06:21 PM (IST)

    सामाजिक कार्यकर्ता जिबरन नासिर ने टीवी एंकर आमिर लियाकत पर अपने कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें बदनाम किये जाने की पीईएमआरए में शिकायत दर्ज कराई थी।

    पाकिस्तान के प्रमुख टीवी एंकर पर लगा प्रतिबंध

    इस्लामाबाद, आइएएनएस। पाकिस्तान के प्रमुख टीवी एंकर आमिर लियाकत पर अपने कार्यक्रम के माध्यम से नफरत फैलाने के आरोप में बृहस्पतिवार को प्रतिबंध लगा दिया गया।

    इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया पर निगरानी रखने वाले पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया रेगुलेट्री अथॉरिटी (पीईएमआरए) ने इस संबंध में आदेश जारी कर आमिर और उनके शो पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। आदेश में कहा गया है कि बोल न्यूज चैनल में 'ऐसे नहीं चलेगा' कार्यक्रम के होस्ट आमिर अब एंकर के रूप में किसी भी चैनल में और किसी भी कार्यक्रम की मेजबानी नहीं कर सकेंगे। यदि न्यूज चैनल ने आदेश का पालन नहीं किया तो उसका लाइसेंस रद कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामाजिक कार्यकर्ता जिबरन नासिर ने टीवी एंकर आमिर लियाकत पर अपने कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें बदनाम किये जाने की पीईएमआरए में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में नासिर ने कहा कि एंकर ने उनकी जान को खतरे में डालने जैसा काम किया।

    पाक के टीवी शो में मिल रहा ऐसा इनाम, आप सोच नहीं सकते