मैडागास्कर के तट पर मिला लापता विमान MH370 का मलबा
मैडागास्कर के तट पर लापता विमान MH370 के मलबा को प्राप्त किया गया है हालांकि अभी इसकी जांच की जा रही है।
मलेशियाई एयरलाइंस के लापता विमान MH370 की खोज में जुटी ऑस्ट्रलियाई सर्च टीम नये मिले मलबे के टुकड़़ों की तस्वीरों की जांच कर रही है। एक टुकड़ा बह कर सूदूर कंगारू आइलैंड पर पहुंच गया जबकि दो अन्य को मैडागास्कर में पाया गया।
‘ऑस्ट्रेलियन ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया, ‘ATSB ने कंगारू आइलैंड से मिले मलबे की तस्वीरों को प्राप्त किया है। किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले इसकी जांच आवश्यक है।‘
विमान मार गिराने के मामले में पुतिन से मांगा मुआवजा
उन्होंने आगे बताया, ’हमने तस्वीरें देखी हैं और सरकार से भी इस पर बातचीत जारी है। इसके अलावा मैडागास्कर से प्राप्त मलबे का भी अध्ययन किया जा रहा है।‘
मार्च 2014 में बीजिंग से कुआलालंपुर जा रहा विमान 239 सवारियों समेत लापता हो गया और अब तक रहस्य बना हुआ है।
मार्च में मिले मलबे के टुकड़े 'MH370' के: मलेशिया
इससे पहले मलबे के 8 टुकड़े प्राप्त हो चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।