Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ब्रह्मपुत्र के बहाने बांग्लादेश को भारत के खिलाफ खड़ा कर सकता है चीन

    By Digpal SinghEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2016 02:55 PM (IST)

    बीजिंग की कोशिश है कि वह ढाका को ब्रह्मपुत्र नदी के पानी के बंटवारे को लेकर भारत के खिलाफ खड़ा करे। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    चीन-भारत-बांग्लादेश में बहती है ब्रह्मपुत्र नदी

    बीजिंग, जेएनएन। चीन ब्रह्मपुत्र नदी के पानी को लेकर होने वाली बातचीत में बांग्लादेश का इस्तेमाल भारत के खिलाफ कर सकता है। बता दें कि ब्रह्मपुत्र नदी चीन के नियंत्रण वाले तिब्बत से निकलकर उत्तर-पूर्व भारत से होते हुए बांग्लादेश में बहती है।

    यही नहीं बीजिंग ब्रह्मपुत्र मामले का इस्तेमाल अपने 'वन बेल्ट, वन रोड' या 'सिल्क रोड प्रोग्राम' को आगे बढ़ाने के लिए भी कर सकता है। बता दें कि 'सिल्क रोड प्रोग्राम' चीन और बाकी के यूरेसिया को जोड़ने और सहयोग बढ़ाने का एक जरिया है, जिसमें भारत कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है।

    चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी द्वारा संचालित अखबार ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि यह समझने की बात है कि भारत बांधों के निर्माण और हाइड्रोलॉजिकल डाटा के मामले में चीन के साथ समझौते करना चाहता है। लेकिन बांग्लादेश को भी भारत के खिलाफ अपने हितों की रक्षा के लिए ऐसे ही अधिकार मिलने चाहिए।

    'भारत को अपने संसाधनों का प्रयोग नहीं करने दे रहे चीन और पाकिस्तान'

    सूत्रों के अनुसार बीजिंग की कोशिश है कि वह ढाका को ब्रह्मपुत्र नदी के पानी के बंटवारे को लेकर भारत के खिलाफ खड़ा कर दे। जिस तरह से चीन इस नदी पर यार्लुंग जांग्बो बांध बना रहा है और भारत को इस पर आपत्ति है, वैसे ही भारत भी नदी के पानी का अधिकत्तम इस्तेमाल करना चाहता है। ब्रह्मपुत्र नदी के पानी के इस्तेमाल को लेकर भारत की महत्वकांक्षा चीन से किसी भी स्तर पर कम नहीं है। अखबार का कहना है कि यही बात बांग्लादेश के लिए चिंता का विषय है।

    यही नहीं अखबार ने चीनी सरकार को यह भी सुझाव दिया है कि वह ब्रह्मपुत्र नदी को लेकर समझौतों का इस्तेमाल सिल्क रोड प्रोग्राम के लिए करे, जो चीन-पाकिस्तान-इकोनॉमिक कोरिडोर (सीपेक) का एक हिस्सा है।

    ज्ञात हो कि भारत की चिंताओं को दरकिनार करते हुए चीन लगातार चारों तरफ से भारत को घेर रहा है। हाल में चीन ने पड़ोसी देश नेपाल के साथ भी बिजनेस से जुड़े कई समझौते किए हैं। यही नहीं दोनों देशों के बीच सैन्य संबंध भी बन रहे हैं।

    ब्रम्हपुत्र की सहायक नदी पर बांध बना रहा है चीन, कहा- भारत पर नही होगा असर