Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगान महिलाओं ने तालिबान, आइएस के खिलाफ उठाए हथियार

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Mon, 02 Jan 2017 08:31 PM (IST)

    अफगानिस्तान में कई महिलाओं ने तालिबान और इस्लामिक स्टेट (आइएस) के खिलाफ हथियार उठाकर डरने की जगह साहस दिखाया है।

    काबुल, आइएएनएस। अफगानिस्तान के उत्तरी जावजन प्रांत में कई महिलाओं ने तालिबान और इस्लामिक स्टेट (आइएस) से डरने की जगह साहस दिखाया है। उन्होंने इन आतंकी संगठनों के खिलाफ हथियार उठा लिए हैं।

    स्थानीय मीडिया के अनुसार, राइफल और दूसरे कई हथियारों के साथ इन महिलाओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। देश के उत्तरी हिस्से में अपना विस्तार करने में जुटे आतंकियों के खिलाफ खड़ी होने वाली इन महिलाओं के साहस की खूब तारीफ हो रही है। महिलाओं का यह समूह पिछले साल नवंबर में प्रांत के दर्जब जिले में आकार लेना शुरू किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काबुल में तालिबान के आत्मघाती हमले से 46 की मौत, देखें तस्वीरें

    प्रांत के सामरिक महत्व वाले क्षेत्रों पर तालिबान आतंकियों को कब्जे से रोकने के लिए इस समूह ने एक महिला मिलिशिया कमांडर की अगुआई में अभियान छेड़ रखा है। इस समूह की अगुआई 53 वर्षीय जर्मिना कर रही हैं। उनके साथ महिला लड़ाकों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है।

    आतंकी हमले की आशंका, दिल्ली में सतर्क हुई सुरक्षा एजेंसियां

    इसके पहले फराह प्रांत में 2014 में एक अफगान महिला ने अपने बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए 25 तालिबान आतंकियों को मार गिराया था।