Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष-यूजी ऑल इंडिया काउंसिलिंग आज से, जानिए कब क्‍या होगा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 26 Nov 2020 11:40 AM (IST)

    आयुर्वेद यूनानी व होम्योपैथिक कॉलेजों में यूजी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आज से ऑल इंडिया काउंसिलिंग शुरू होने जा रही है। बता दें कि काउंसिलिंग तीन चरण में आयोजित की जाएगी। इसमें मॉपअप राउंड भी शामिल है।

    Hero Image
    आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथिक कॉलेजों में यूजी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आज से काउंसिलिंग शुरू होने जा रही है।

    देहरादून, जेएनएन। आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथिक कॉलेजों में यूजी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आज से ऑल इंडिया काउंसिलिंग शुरू होने जा रही है। बता दें कि काउंसिलिंग तीन चरण में आयोजित की जाएगी। इसमें मॉपअप राउंड भी शामिल है। जबकि डीम्ड/सेंट्रल यूनिवॢसटी व राष्ट्रीय संस्थान इन तीन राउंड के अलावा स्ट्रे वेकेंसी राउंड के तहत भी सीट भरेंगे। इधर, स्टेट काउंसिलिंग का पहला राउंड दिसंबर के प्रथम पखवाड़े में आयोजित किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष मंत्रालय द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार ऑल इंडिया काउंसिलिंग का प्रथम राउंड 26 नवंबर से चार दिसंबर के बीच होगा। जबकि स्टेट काउंसिलिंग का पहला राउंड 5 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। ऑल इंडिया का द्वितीय चरण 22-30 दिसंबर व स्टेट काउंसिलिंग का 31 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच आयोजित होगा। ऑल इंडिया मॉपअप राउंड 13-20 जनवरी के बीच होगा। जबकि राज्य स्तर पर मॉपअप राउंड 3-8 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। आयुष कॉलेजों में दाखिले की अंतिम तारीख 28 फरवरी तय की गई है। बता दें, आयुष कॉलेजों में दाखिला नीट के जरिए होता है। जिन छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट क्वालिफाई किया होगा, वही आयुष की काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसद सीटों के लिए काउंसिलिंग आयुष ऐडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी द्वारा की जाती है। जबकि राज्य कोटा की सीटों के लिए आयुर्वेद विवि केंद्रीयकृत काउंसिलिंग का आयोजन करता है। 

    सेंट्रल काउंसिलिंग में कब क्या 

    प्रथम राउंड

    • पंजीकरण व च्वाइस फिलिंग : 26 नवंबर से 1 दिसंबर।
    • च्वाइस फिलिंग/च्वाइस लॉक :2 दिसंबर शाम पांच बजे तक। 
    • सीट आवंटन : 4 दिसंबर। 
    • रिपोटिंग : 5 दिसंबर से 12 दिसंबर। 

    द्वितीय राउंड : 

    • पंजीकरण व च्वाइस फिलिंग : 22 दिसंबर से 26 दिसंबर।
    • च्वाइस फिलिंग/च्वाइस लॉक : 27 दिसंबर शाम पांच बजे तक। 
    • सीट आवंटन : 30 दिसंबर। 
    • रिपोटिंग : 31 दिसंबर से 9 जनवरी। 

    मॉपअप राउंड : 

    • पंजीकरण व च्वाइस फिलिंग : 13 जनवरी से 16 जनवरी।
    • च्वाइस फिलिंग/च्वाइस लॉक : 17 जनवरी शाम पांच बजे तक। 
    • सीट आवंटन : 20 जनवरी। 
    • रिपोटिंग : 21 जनवरी से 30 जनवरी। 
    • रिक्त सीटों का स्थानांतरण: 1 फरवरी 

    यहां करें लॉगइन aaccc.gov.in

    यह भी पढ़ें: राजकीय हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापकों के 250 पदों पर होगी पदोन्नति

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में तबादलों के लिए 3500 शिक्षकों ने किए आवेदन, पढ़ि‍ए पूरी खबर

    comedy show banner
    comedy show banner