Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: न्यूयार्क में ज्वैलरी शाप में लाखों डालर के आभूषण चोरी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

    By Devshanker ChovdharyEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 09:05 PM (IST)

    New York Viral Video अमेरिका के न्यूयार्क में शनिवार को एक ज्वैलरी दुकान में लाखों डालर की चोरी हो गई। चोरी के बाद सीसीटीवी में कैद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया।

    Hero Image
    न्यूयार्क में ज्वैलरी शाप में लाखों डालर की चोरी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल।

    न्यूयार्क, आनलाइन डेस्क। अमेरिका के न्यूयार्क में शनिवार को एक ज्वैलरी दुकान में लाखों डालर के आभूषण चोरी हो गए। चोरी के बाद, सीसीटीवी में कैद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। इस चोरी को तीन चोरों ने अंजाम दिया और कुछ ही देर में 5 लाख डालर से अधिक का माल लेकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूयार्क में लाखों डालर की चोरी

    दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मिडटाउन मैनहट्टन में पार्क एवेन्यू के 400 ब्लाक में स्थित सेलिनी ज्वैलर्स दुकान में तीन चोर घुसते नजर आ रहे हैं। तीनों चोरों ने 5 लाख डालर से अधिक के ज्वैलर्स को अपने बैग में भरे और फरार हो गए। पुलिस इस मामले में चोरों के ऊपर इनाम की घोषणा की है। पुलिस ने इन चोरों पर 3500 डालर का इनाम घोषित किया है।

    चोरों ने चेहरे पर लगाए थे मास्क

    वीडियो में नजर आ रहे तीनों चोर चेहरे पर मास्क लगाए हुए हैं। ताकि उनलोगों की पहचान छिपी रही। साथ ही चोरों ने काले जैकेट और दस्ताने पहन रखे हैं। चोर एक के बाद एक कई दरवाजें तोड़ते हैं और दुकान के अंदर घुसते जाते हैं। दुकान में रखे कीमती ज्वैलर्स को बैग में भरते हैं और भाग जाते हैं।

    पुलिस ने शुरू की जांच

    न्यूयार्क पोस्ट ने पुलिस के हवाले से बताया कि चोरी हुए सामानों की सूची अभी जारी नहीं की गई है। हालांकि चोरी हुए सामानों का अनुमानित मूल्य 5 लाख डालर से अधिक है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है और न ही अभी तक किसी चोर की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने संदिग्धों का पता लगाने के लिए लोगों से मदद मांगी है।

    ये भी पढ़ें: एफिल टावर के सामने शाहरुख के इस गाने पर डांस कर किया प्रपोज, प्रेमिका ने कुछ ऐसा दिया रिएक्शन...

    ये भी पढ़ें: डॉक्टर ने कुछ इस तरह लगाया इंजेक्शन, बच्चा हंसी से चहका; लोगो ने कहा- नाइस ट्रिक