Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! आपके टूथपेस्ट में जहर है...स्टडी में हुआ है ये खुलासा

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2016 11:27 AM (IST)

    ये जानकर चौंक तो गए होंगे आप ये भी सोच रहे होंगे कि कुछ नहीं बस खबर बेचने का एक तरीका है...लेकिन जब आप इसको पढ़ेंगे सुबह-सुबह टूथपेस्ट करना बंद कर देंगे।

    इस हेडलाइन को पढ़कर आपके होश फाख्ता हो गए होंगे, हों भी क्यों ना लेकिन ये कोई झूठी बात नहीं है ये एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि जिस टूथपेस्ट को हम रोजाना इस्तेमाल करते हैं उस टूथपेस्ट में जहर है, जी हां हम रोज सुबह-सुबह जहर का इस्तेमाल करते आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक टोक्सिक लिंक संस्था की एक स्टडी में सामने आया कि कुछ टूथपेस्ट और हैंडवॉश में ट्राइक्लोसन केमिकल मिला है। दिल्ली से लिए गए सैंपलों में करीब 72 फीसदी में यह खतरनाक केमिकल मिला।

    पढ़ें- द्रौपदी के थे 5 पति तो पांचाली कहलाई, यहां तो लड़कियों के हैं 8 पति इन्हें क्या कहें?

    स्टडी के मुताबिक दिल्ली में टूथपेस्ट और साबुन के 11-11 सैंपल लिए गए। जांच में चौंकाने वाला यह सच सामने आया कि एक साबुन और 4 टूथपेस्ट के सैंपल में ट्राइक्लोसन 3000 पीपीएम, तय मात्रा से अधिक पाया गया।

    आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस केमिकल से कैंसर, लीवर और डिप्रेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इससे बच्चों की सेहत पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। कुछ टूथपेस्ट में पॉलीथीन ग्लाइकोल्स (पॉलीथीन) नाम का पदार्थ पाया जाता है, यह केमिकल आपके शरीर के लिए जहर की तरह है जो आपके दिमाग, किडनी और हृदय को नुकसान पहुंचा सकता है।

    पढ़ें- जज ने सुनाई सजा तो आरोपी ने फेंक के मारी चप्पल और दी गालियां

    टूथपेस्ट में ट्रिक्लोसन नाम का जर्म किलर केमिकल पाया जाता है, जिसे पहले पेस्टसाइड की तरह इस्तेमाल किया जाता था। अध्ययन से पता चला है कि यह केमिकल थायराइड, हृदय की समस्या और कैंसर जैसे रोगों को जन्म दे सकता है।

    एक सर्वे के अनुसार टूथपेस्ट में इस्तेमाल होने वाले एक केमिकल से कैंसर जैसी बीमारी होने की संभावना होती है। जो टूथपेस्ट हम इस्तेमाल करते हैं उसमें झाग एसएलएस (सोडियम लॉरियल सल्फेट) केमिकल से बनते हैं। जो कैंसर का कारण बन सकता है।

    पढ़ें- फिल्म वाला नहीं असली मिस्टर इंडिया कर रहा है लोगों की मदद वो भी फेसबुक पर

    टूथपेस्ट में सोर्बिटोल मीठा पदार्थ पाया जाता है जिसे पचा पाना थोड़ा मुश्किल होता है। इसी कारण पाचन संबंधी कई परेशानियां जैसे दस्त, गैस और अपच का सामना करना पड़ सकता है।

    टूथपेस्ट में पाए जाने वाले फ्लोराइड का बच्चों के दिमाग पर बुरा असर पड़ सकता है। इससे मस्तिष्क के विकास में रुकावट आने से ऑटिज्म या डिस्लेक्सिया जैसी समस्या हो सकती है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें