Viral Video: पानी में तैरता हुआ खरगोश आया नजर, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग
Viral Video सोशल मीडिया पर एक खरगोश का आश्चर्य में डालने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खरगोश पानी में तैरता हुआ नजर आ रहा है। पूरी खबर में पढ़ें क्या है इस वीडियो का सच-

नई दिल्ली, जेएनएन। खरगोश एक ऐसा जानवर है, जो अपनी चुस्ती और फुर्ती के लिए जाना जाता है। इसे देखकर अक्सर लोगों को इन पर ढेर सारा प्यार आता है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि खरगोश बेहद ही प्यारे और कोमल जानवर होते हैं। बड़े-बड़े कान वाले खरगोश ज्यादातर सफेद रंग के पाए जाते हैं तो वहीं कुछ खरगोश ब्राउन तो कुछ पिंक कलर के भी देखे जाते हैं।
खरगोश ने तैरकर कर दी नदी पार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खरगोश का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह जा रही हैं। वीडियो की शुरुआत में पानी के किनारे बैठा एक खरगोश नजर आता है। तभी अचानक पर पानी को देखते-देखते पानी के अंदर उतर जाता है। पानी के भीतर आते ही वह अपने दोनों पैरों को खोलकर और अपना मुंह ऊपर कर रफ्तार के साथ तेजी से आगे बढ़ने लगता है।
Rabbits can swim.. pic.twitter.com/it0IqnkHxf
— Buitengebieden (@buitengebieden) October 17, 2022
खरगोश किसी ट्रेंड तैराक की तरह सरपट पानी में तैरता हुआ दिखाई दे रहा है। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है वह तैरते- तैरते पानी के दूसरे छोर पर भी पहुंच जाता है। किनारे पर पहुंचते ही वह झट से बाहर आ जाता है और फिर वहां से भाग जाता है।
खरगोश की तैराकी का वायरल वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 'ब्यूटेनगीबिडेन' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। जिसके बाद से यह तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो पर 1.9 मिलीयन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वह 71.4 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इसके साथ ही 11 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भर-भर कर कमेंट भी कर रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर कहा, 'क्या मैं यह सच में देख रहा हूं' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'वाकई इस पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है' अन्य यूजर ने लिखा, 'यह सच में खूबसूरत दृश्य है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।