Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: इंसानियत अभी जिंदा है, गोलू भैया के इस अंदाज को देख आप भी हो जाएंगे फैन

    By Ashisha Singh RajputEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 05:26 PM (IST)

    Viral Video सोशल मीडिया पर एक दूध वाले भैया का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह भैया स्ट्रीट डॉग्स को दूध पिलाते हुए‌ नजर आ रहे हैं। पूरी ‌खबर में पढ़ें इस वीडियो की प्रेरणादायक कहानी-

    Hero Image
    वीडियो में दूध वाले भैया कुछ स्ट्रीट डॉग्स को दूध पिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

    नई दिल्ली, जेएनएन। मूक जानवरों कई बार तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ‌खासकर जो बिना शेल्‍टर, साफ पानी और भोजन की किल्लत का सामना करते हैं। वहीं स्ट्रीट डॉग्स की बात करें तो इन्हें धीरू मुश्किलें झेलनी पड़ती है। भूखे प्यासे यह डॉग्स कई दिन यूं ही बिता देते हैं। वहीं कुछ दयालु लोग इन डॉग्स के लिए फरिश्ता बनकर आते हैं, जब वह इन्हें प्यार से भोजन देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूध वाले भैया बने स्ट्रीट डॉग्स के फरिश्ता

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ऐसा ही एक सुंदर दृश्य देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूध वाले भैया जिनका नाम गोलू है वह कुछ स्ट्रीट डॉग्स को दूध पिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@zindagi.gulzar.h)

    वीडियो के अनुसार, गोलू भैया हर रोज इन डॉग्स को दूध देते हैं। रोजाना की तरह वाह एक कॉलोनी के किसी घर में दूध देते हैं। तभी वहां उन्हें देख शकर ढेरों कुत्ते इकट्ठा हो जाते हैं। गोलू भैया उन्हें वहां से भगाने की बजाए उनके बीच दूध गिरा देते हैं। जिसे देखते ही सारे कुत्ते वह दूध पीने लगते हैं। मुझे गोलू भैया ऐसा करने के बाद अपनी बाइक पर बैठ कर चले जाते हैं।

    गोलू भैया का वीडियो हुआ वायरल

    इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 'श्रेयाज गुप्ता' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। जिसके बाद से यह तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो पर 4.8 मिलीयन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वह 604 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इसके साथ ही 40 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को रिशेयर किया है। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ‌इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भर-भर कर कमेंट भी कर रहे हैं।

    एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर कहा, 'ईश्वर आपको लंबी उम्र दे गोलू भैया' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'हैट्स ऑफ गोलू भैया' अन्य यूजर ने लिखा, 'काश ऐसे सारे दूधवाले भैया होते'

    यह भी पढ़ें- Viral Video: जुगाड़ू भाई ने Poem की मदद से जीता लुका-छिपी का खेल, वीडियो देख बोल उठेंगे- 'छा गए गुरू'

    यह भी पढ़ें- Viral Video: पापा की परी की ड्राइविंग देख सड़क छोड़ भागे गजराज, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे