Viral Video: पार्किंग में गाना गाकर इस आदमी ने जीता लोगों का दिल, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
Viral Video सोशल मीडिया पर एक आदमी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह आदमी पार्किंग में गाना गाता हुआ नजर आ रहा है। इस आदमी का गाना सुन कर लोग कायल हो रहे हैं। खबर में पढ़े क्या है पूरी कहानी-

नई दिल्ली, जेएनएन। सुर और संगीत एक ऐसी खूबसूरत चीज है, जिसे सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है। संगीत में बहुत ताकत होती है। इसे सुनकर इंसान भावनाओं के सागर में गोते लगाने लगता है। खूबसूरत शब्दों को संगीत में पीरो कर एक सुंदर वाणी में परोसा जाता है। आज दुनिया भर में ढेरों सिंगर्स मौजूद है।
ये सिंगर्स अपनी सुरीली आवाज से लोगों का मनोरंजन करते हैं। बढ़ती तकनीक के साथ कुछ सिंगर ऑटोट्यून का सहारा लेकर भी गाना गाते हैं। वहीं कुछ फनकार ऐसे भी हैं, जिनकी गली में वाकई मां सरस्वती विराजती हैं।
पार्किंग में गाना गाता हुआ आदमी
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक आदमी पार्किंग में गाना गाते हुए नजर आ रहा है। यह आदमी नुसरत फतेह अली खान द्वारा गाया गया गाना 'ये जो हल्का-हल्का सुरूर है' अपनी आवाज में गा रहा है।
इस आदमी की आवाज सुनकर हर कोई कायल हो जा रहा है। वीडियो शुरू होने के साथ ही पार्किंग में यह आदमी खड़ा हुआ दिखाई देता है, जिसके साथ कुछ अन्य लोग भी है जो बाइक पर बैठकर गाना सुन रहे हैं। तभी यह आदमी अपनी खुबसूरत आवाज में गाना शुरू कर देता है।
Relaxing voice 🎙️❤️ pic.twitter.com/PacqqBbnTU
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) November 15, 2022
पार्किंग में गाते हुए आदमी का वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 'जिंदगी गुलजार है' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। जिसके बाद से यह तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो पर 14हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वह 2 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इसके साथ ही 150 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भर-भर कर कमेंट भी कर रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर कहा, 'कितनी खूबसूरत आवाज है' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'इनका गाना सुन के दिन बन गया' अन्य यूजर ने लिखा, 'सच में यह रियल टैलेंट है।'
यह भी पढ़ें- Viral Video: गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए तोते ने खास अंदाज में लगाए देसी ठुमके...
यह भी पढ़ें- Watch Video: शादी में साड़ी पहनकर पहुंचे दूल्हे के दोस्त, सबके उड़ गए होश और फिर..
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।