Viral Video: छोटी बच्ची ने नींबू खा कर कुछ इस तरह लिया चटकारा, वीडियो देख लोगों ने कहा- सो यम्मी
Viral Video सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह बच्ची एक रेस्त्रां में नींबू खाने के बाद चटकारा लेते हुए नजर आ रही है। खबर में पढ़े क्या है इस वीडियो की चटपटी कहानी-

नई दिल्ली, जेएनएन। छोटे बच्चे बहुत नटखट होते हैं। उनकी मासूमियत और बेफिक्रा अंदाज कई बार कुछ ऐसा कर जाता है। जिसे देखकर आश्चर्य और हंसी दोनों आती है। बच्चों की मासूमियत जितनी प्रिय है। उतनी ही बच्चों की बदमाशियां कई बार हंसी की वजह बन जाती है। बचपन अपने साथ ढेरों मस्ती भी लाता है।
जहां किसी बात की कोई टेंशन नहीं होती। वहीं बच्चे अपनी अजीबोगरीब हरकतों से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
नींबू खाते ही बच्ची ने बनाया मुंह
अब ऐसा ही एक और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बच्ची एक रेस्त्रां में नींबू खाने के बाद चटकारा लेते हुए नजर आ रही है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'हर रिएक्शन' जी हां इस वीडियो की शुरूआत में एक छोटी बच्ची रेस्त्रां में अपने फैमिली मेंबर्स के साथ बैठी हुई नजर आती है।
Her Reaction 😅🍋 pic.twitter.com/yRN1j42dXk
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) November 17, 2022
थोड़ी देर बाद यह बच्ची इस बच्ची को उसकी मां एक चिप्स पकड़ाती है, बच्ची नींबू हाथ में लेते ही उसे मुंह में डाल लेती है और मुंह में नींबू डालते ही वह एकदम जबरदस्त शक्ल बनाती है। जैसे उसने क्या ही खा लिया हो। बाद में बच्ची चटकार लेते हुए चिप्स को पूरी तरह खा लेती है।
छोटी बच्ची का वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 'जिंदगी गुलजार है' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। जिसके बाद से यह तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो पर 8 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वह 5600 से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इसके साथ ही 150 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भर-भर कर कमेंट भी कर रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर कहा, हर बच्चे 'चटपटी चीज खाने के बाद ऐसा ही मुंह बनाते हैं' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह बच्ची कितनी प्यारी है' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, इस बच्ची की शक्ल देख कर बताया जा सकता है कि यह नींबू कितनी मजेदार होगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।