Viral Video: भारतीय जवानों ने 'काला चश्मा' गाने पर लगाए ठुमके, बर्फीले पहाड़ों में सामने आया दिलकश नजारा
Viral Video सोशल मीडिया पर भारतीय जवानों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बर्फीले पहाड़ों से जवान काला चश्मा गाने पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। खबर में पढ़े-

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड गानों का क्रेज पूरी दुनिया में फैला हुआ है। कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माया गया गीत 'काला चश्मा' की दीवानगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सबसे पहले इसपर एक नार्वेजियन डांसर के समूह ने ठुमका लगाया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसका नशा अभी तक लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। नार्वेजियन डांसर के समूह के ठुमको के लोग कुछ ऐसे दीवाने हुए कि उनके किए गए स्टेप लोग कॉपी कर रहे हैं।
भारतीय जवानों ने बर्फीले पहाड़ों पर लगाया ठुमका
अब ऐसा ही एक और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बर्फीले पहाड़ों से जवान 'काला चश्मा' गाने पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'भारतीय जवानों ने काला चश्मा गाने पर किया बेहतरीन डांस' जी हां इस वीडियो में खूबसूरत बर्फीली पहाड़ियों के बीच भारतीय जवानों ने 'काला चश्मा' गाने पर जमकर ठुमके लगाए हैं।
भारतीय जवानों ने काला चश्मा गाने पर किया बेहतरीन डांस ❤️🇮🇳👏 pic.twitter.com/oHJ7hWDOP2
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) November 15, 2022
इस डांस में जवानों ने स्लो मोशन से लेकर फास्ट डांस दोनों बेहतरीन ढंग से किया है। हर एक बीट पर जवानों ने ठुमके लगते हुए गाना भी गाया। भारतीय जवानों की इस कला की सोशल मीडिया पर जमकर प्रसंशा की जा रही है।
भारतीय जवानों का वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 'जिंदगी गुलजार है' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। जिसके बाद से यह तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो पर 26 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वह 2500 से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इसके साथ ही 250 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भर-भर कर कमेंट भी कर रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर कहा, 'बहुत खुब, जय भारत' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'गजब सुपर डुपर हिट' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, 'ये अबतक का बेस्ट काला चश्मा गाने पर डांस है।'
यह भी पढ़ें- Viral Video: पार्किंग में गाना गाकर इस आदमी ने जीता लोगों का दिल, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
यह भी पढ़ें- Watch Video: शादी में साड़ी पहनकर पहुंचे दूल्हे के दोस्त, सबके उड़ गए होश और फिर..
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।