Viral Video: चुटकी बजाते ही चिड़ियों का झुंड आया हाथ के ऊपर, वीडियो में नजर आया डिजनी वर्ल्ड जैसा मनमोहक दृश्य
Viral Video सोशल मीडिया पर चिड़ियों के झुंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ढेर सारी चिड़ियां एक आदमी के हाथ पर बैठे हुए नजर आ रहीं हैं। पूरी खबर में पढ़ें क्या है इस वीडियो का सच-

नई दिल्ली, जेएनएन। नेचुरल ब्यूटी को हर इंसान को अपनी ओर आकर्षित करती है। प्राकृतिक सौंदर्य बेहद लुभावना होता है। एक से एक सुंदरता, हरियाली, परिंदो का कोलाहल, नदी के झरनों की आवाज कानों को सुकून से भर देती है। प्राकृतिक खूबसूरती मन मोह मोहने वाली होती है। वहीं खूबसूरत और रंग-बिरंगे प पक्षियों को देखकर आंखों में अलग- सी चमक आ जाती है।
डिजनी वर्ल्ड जैसा खूबसूरत दृश्य आया सामने
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दूर पहाड़ पर बैठे हुए ढेरों पंक्षी नजर आते हैं। तभी वीडियो बना रहे शख्स का कैमरे के सामने हाथ दिखाई देता है। यह आदमी वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ अपने हाथों से चुटकी बजाता है।
Disney fairy tale.. ☺️ pic.twitter.com/O2UMOFl4kX
— Buitengebieden (@buitengebieden) October 14, 2022
आदमी के चुटकी बजाते ही दूर बैठे ढेर सारे पंक्षी क्षण भर में आदमी के हाथों के ऊपर एक के बाद आकार बैठने लगते हैं। यह मंजर किसी डिजनी वर्ल्ड में परियों की कहानी जैसा नजर आता है। लेकिन इसकी खूबसूरती यह की यह कोई बनावटी वीडियो नहीं बल्की हक्कित है।
चिड़ियों के झुंड का वायरल वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 'ब्यूटेनगीबिडेन' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। जिसके बाद से यह तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो पर 1.8 मिलीयन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वह 10 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इसके साथ ही 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भर-भर कर कमेंट भी कर रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर कहा, 'क्या मैं यह सच में देख रहा हूं' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'वाकई यह एक अद्भुत नजारा है' अन्य यूजर ने लिखा, 'यह सच में बेहद खुबसूरत दृश्य है।'
यह भी पढ़ें- Viral Video: भावनाओं में बहकर शख्स ने दिवाली पर किया ऐसा अजूबा काम, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे
यह भी पढ़ें- Viral Video: न्यूयार्क में ज्वैलरी शाप में लाखों डालर के आभूषण चोरी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।