Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: भावनाओं में बहकर शख्स ने दिवाली पर किया ऐसा अजूबा काम, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे

    By Pravin KumarEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 10:40 PM (IST)

    Viral Video इस वीडियो में शख्स भावनाओं में बहकर कुछ ऐसा काम करने लगा जिसे देख यूजर्स की बोलती बंद हो गई। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दिवाली के मौके पर एक शख्स घर की साफ सफाई कर रहा है।

    Hero Image
    Viral Video: भावनाओं में बहकर शख्स ने दिवाली पर किया ऐसा अजूबा काम, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे

    दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद हास्यास्पद वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो में शख्स भावनाओं में बहकर कुछ ऐसा काम करने लगा, जिसे देख यूजर्स की बोलती बंद हो गई। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दिवाली के मौके पर एक शख्स घर की साफ सफाई कर रहा है। इसी क्रम में वह पहले झाड़ू की मदद से घर की सफाई करता है। फिर पानी वाली पाइप की मदद लेता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद एक-एक कर घर की हर चीज को धोता है। इसके बाद वह स्लीपिंग रूम में आ जाता है। उस समय शख्स को यह ध्यान नहीं रहता है कि उसके हाथ में पानी वाला पाइप है। वह बिना वक्त बर्बाद के स्लीपिंग रूम की चीजों को धोने लगता है। इस दौरान वह टेबल पर रखी टीवी को भी धोने लगता है। इस समय वह शख्स भावनाओं में इतना मशगूल रहता है कि उसे ध्यान नहीं रहता है कि वह इलेक्ट्रॉनिक सामान धो रहा है।

    उसी समय घर का अन्य सदस्य शख्स की नादानी को नोटिस कर लेता है। इसके बाद वह यह दृश्य को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लेता है। फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर देता है। वीडियो में देखा जा रहा है कि दूसरा सदस्य हंसकर बताता है कि वह भावनाओं में बहकर टीवी को भी धो डाला है।

    इस वीडियो को 'जिंदगी गुलजार है' नाम के यूजर ने सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है-अभी कुछ देर बाद ये बंदा मेरे वहां से फ्री हो जाऐगा। अगर दिवाली में किसी को साफ सफाई के लिये चाहिये, तो बताईयेगा खुद की गाड़ी से पत्ते पर छोड़ने आऊंगा। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 79 हजार से अधिक बार देखा गया है। वही 2 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को पसंद किया है। जबकि यूजर्स ने वीडियो देख शख्स की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा है- पता नही ये इंसान बिजली का बोर्ड कब साफ करेगा ? थोड़ा दिवाली का लुफ्त उठा लेता।

    Image Credit: जिंदगी गुलजार है