Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में है एक ऐसा अनोखा गांव जहां का हर व्यक्ति है बौना

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Fri, 06 Jan 2017 01:23 PM (IST)

    आज हम आपको चीन के एक ऐसे ही अनोखे गांव के बारे में बता रहे हैं, इस गांव में सभी लोगों का कद बहुत ही छोटा होता है।

    इंटरनेट और सोशल मीडिया के आने से अब देश-विदेश की अजीबोगरीब जानकारियां बहुत ही आसानी से प्राप्त हो जाती है। जबकि पहले ऐसी जानकारियां एकत्रित करने के लिये पता नही कितने घंटों किताबें खगालनी पड़ती थी। आज हम आपको चीन के एक ऐसे ही अनोखे गांव के बारे में बता रहे हैं, इस गांव में सभी लोगों का कद बहुत ही छोटा होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन के शिचुआन प्रांत में स्थित इस गांव में अधिकतर लोगों की लंबाई 2 फीट 1 इंच से लेकर 3 फीट 10 इंच तक ही होती है। अब ये छोटा कद ही इस गांव की पहचान बन गयी है।

    दरअसल यहां पर हर बच्चे की लंबाई 5 से 7 वर्ष की उम्र के बाद रुक जाती है और उनका कद उनकी उम्र के हिसाब से नहीं बढ़ता। कुछ बच्चों की लंबाई मात्र 10 वर्ष के बाद ही रुक जाती है। सबसे पहला केस 1991 में इस गाँव में देखा गया जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान हो गई और फिर धीरे-धीरे यह पूरा गाँव इस बीमारी की चपेट में आ गया। इस समस्या को सुलझाने के लिए यहां कि मिट्टी, पानी, हवा, वातावरण, आदि का कई बार अध्ययन किया जा चुका है, लेकिन इस समस्या को खोजने में वह नाकाम रहे हैं।

    कुछ लोगों का कहना है कि यहां पर जहरीली गैस का इस्तेमाल किया गया था जिसके बाद से यहां के लोगों में ये समस्या उत्पन्न हो गयी है।

    READ: इस फाउंटेन से 24 घंटे निकलती रहती है शराब, लोग फ्री में लेते हैं मजा

    बेहद खतरनाक है ये जगह फिर भी लोग यहां करते हैं ड्राइविंग