YSRCP को लगा एक और झटका, विजयसाई रेड्डी ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा; अब तक 4 ने छोड़ा पद
राजनीति छोड़ने का एलान करने वाले वी. विजयसाई रेड्डी ने राज्यसभा सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उनके इस्तीफे स्वीकार कर लिया है। वाईएसआरसीपी ने रेड्डी को राज्यसभा भेजा था। उनके कार्यकाल में अभी साढ़े तीन साल का समय बाकी था। मगर व्यक्तिगत कारणों से विजयसाई रेड्डी ने राज्यसभा को अलविदा कह दिया है।

पीटीआई, नई दिल्ली। वाईएसआरसीपी के नेता वी. विजयसाई रेड्डी ने शनिवार को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा।
2024 के विधानसभा चुनाव में वाईएसआरसीपी के हार के बाद उच्च सदन में अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले इस्तीफा देने वाले विजयसाई रेड्डी वाईएसआरसीपी के चौथे नेता हैं।
ये सदस्य भी दे चुके इस्तीफा
रेड्डी से पहले वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सदस्य एम. वेंकट रमना, बी. मस्तान राव यादव और आर. कृष्णैया ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया था। उच्च सदन सदन में आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि उनके दूसरे छह साल के कार्यकाल में अभी भी साढ़े तीन साल बाकी हैं, लेकिन वह व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं।
सभापति ने इस्तीफा किया स्वीकार
सभापति जगदीप धनखड़ से मिलने के बाद उन्होंने कहा, राज्यसभा के सभापति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया है। अपनी भविष्य की योजनाओं पर रेड्डी ने कहा कि उनकी रुचि खेती में है।
वह विभिन्न विश्वविद्यालयों में गेस्ट लेक्चर देकर युवाओं और छात्रों के साथ अपना ज्ञान साझा करना चाहते हैं। रेड्डी ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे देंगे और राजनीति छोड़ देंगे।
यह भी पढ़ें: ICAI ने दिया ज्वाइंट टैक्स फाइलिंग का सुझाव, जानिए पति-पत्नी को कैसे मिल सकता है फायदा?
यह भी पढ़ें: क्या बहन Janhvi Kapoor की सफलता से Khushi Kapoor को होती है जलन? एक्ट्रेस को यह बात लगती है अजीब
Today, I submitted my resignation to the Hon’ble Vice President Shri Jagdeep Dhankhar Ji. Hon’ble Chairman of Rajya Sabha is pleased to accept the resignation with immediate effect duly recording the proceedings. pic.twitter.com/nwEGDb0IZt
— Vijayasai Reddy V (@VSReddy_MP) January 25, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।