Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ हत्याकांड से लेकर राजा रघुवंशी तक..., अचानक चर्चा में आए मुस्कान जैसे कई नाम; इन घटनाओं की होने लगी चर्चा

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 11:56 PM (IST)

    राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी का नाम आने से ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जिनमें महिलाओं ने प्रेमियों के साथ मिलकर पतियों की हत्या की। मेरठ में मुस्का ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्यार में धोखा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची पति की हत्या की साजिश। (फाइल फोटो)

    जेएनएन, नई दिल्ली। राजा रघुवंशी की हत्या में पत्नी सोनम का नाम आने से एक बार फिर ऐसी वारदात चर्चा में आ गई हैं, जिनमें महिलाओं ने अपने पति की बर्बर तरीके से हत्या की। इनमें ज्यादातर ने प्रेमी या किसी तीसरे शख्स की वजह से साजिश रचकर अपने जीवनसाथी की हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ के सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। सौरभ राजपूत की गत तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर चाकू से वारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव के कई टुकड़े किए और फिर इन टुकड़ों को नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से जाम कर दिया था। अगले दिन मुस्कान और साहिल घूमने चले गए थे।

    हत्या कर शव के पास रख दिया था सांप

    मेरठ के गांव अकबरपुर सादात से इसी साल अप्रैल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था। अमित नाम के युवक की उसकी पत्नी रविता ने प्रेमी अमरदीप संग मिलकर गला घोंटकर हत्या कर दी और हत्या को हादसा साबित करने के लिए शव के पास सांप रख दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि सांप के डसने से पहले ही अमित की मौत हो गई थी।

    पति की हत्या कर शव जलाया

    मैनपुरी में बीते 17 फरवरी को साजिद नाम के शख्स का अधजला शव खेतों में मिला था। साजिद का कत्ल उसकी पत्नी आमना ने प्रेमी सुमित के साथ मिलकर की थी। उन्होंने साजिद के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं और उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या दी। उन्होंने फिर पेट्रोल डालकर साजिद के शव को जला दिया था। दरअसल, साजिद की पत्नी आमना का प्रेम प्रसंग सुमित के साथ चल रहा था। इसकी भनक साजिद को लग गई थी।

    प्रेमी संग मिलकर घोंट दिया गला

    उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। यह घटना 11 मार्च 2025 की है। उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर शव को ऑटो में रखकर 65 किलोमीटर दूर मथुरा जिले में फेंक आई। दरअसल, हत्यारोपी पत्नी का एक एंबुलेंस ड्राइवर से प्रेम प्रसंग था। उसके पति को इस बात की भनक लग गई थी इसलिए पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को रास्ते से हटा दिया।

    यह भी पढ़ें: हर समय हत्यारों को लोकेशन भेजती सोनम... शिलांग में किस तरह रची गई मर्डर की साजिश? पढ़ें राजा हत्याकांड की पूरी कहानी

    यह भी पढ़ें: हनीमून पर ले गई सारी गहने, नहीं कराई रिटर्न टिकट... शिलांग से सोनम की कैसे हुई वापसी? सगाई से हत्या तक की पूरी कहानी