Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनीमून पर ले गई सारी गहने, नहीं कराई रिटर्न टिकट... शिलांग से सोनम की कैसे हुई वापसी? सगाई से हत्या तक की पूरी कहानी

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 10:08 PM (IST)

    इंदौर में राजा रघुवंशी की हत्या से मातम छाया है। उनकी पत्नी सोनम हनीमून के बहाने उन्हें मेघालय ले गई जहाँ हत्या कर दी गई। सोनम ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। पुलिस ने सोनम और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। परिवार सोनम के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहा है। इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है।

    Hero Image
    सोनम पर सवाल उठ रहे हैं कि उसने करीब मेघालय जाने के लिए 9 लाख रुपये लिए।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंदौर के रघुवंशी परिवार के घर मातम का माहौल है। अभी कुछ हफ्ते पहले तक घर में खुशियों का ठिकाना न था, लेकिन राजा रघुवंशी की हत्या (Meghalaya honeymoon murder) के बाद उनका परिवार कभी न खत्म होने वाला इंतजार कर रहा है। लेकिन सोनम पर सवाल उठ रहे हैं कि उसने करीब मेघालय जाने के लिए 9 लाख रुपये लिए और सारे सोने के गहने भी साथ ले गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, राजा की नवविवाहित पत्नी सोनम ने हनीमून के बहाने पति को मेघालय ले गई, जहां उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। 

    सोनम (Sonam Raghuwanshi) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया, जबकि उसके प्रेमी और तीन किराए के हत्यारों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

    आशिक के साथ जिंदगी बिताने का कर रही थी प्लानिंग?

    इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि सोनम और राज ने फैसला किया था कि अगर उन्हें एक साथ जिंदगी बितानी है, तो राजा को रास्ते से हटाना होगा। राज ने विशाल चौहान उर्फ विक्की, आनंद कुर्मी और आकाश ठाकुर को हत्या के लिए किराए पर लिया।

    पुलिस अधिकारी ने कहा, “प्लान यह था कि राजा को किसी दूर-दराज जगह पर मारकर उसकी लाश को ऐसे ठिकाने लगाया जाए कि कोई ढूंढ न सके, फिर दोनों आराम से जिंदगी गुजारें।”

    सगाई के बाद सोनम से राज को हो रही थी दिक्कतें

    इंदौर पुलिस ने बताया कि 25 साल की सोनम की मुलाकात 21 साल के राज से दो साल पहले हुई थी। राज, सोनम के भाई की प्लाइवुड फैक्ट्री में सहायक था। यहीं से दोनों का इश्क परवान चढ़ा। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “राज बाद में सोनम के घर के पास रहने लगा।”

    लेकिन करीब एक साल पहले सोनम के परिवार को उनके रिश्ते का पता चला और उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बाद राज उस इलाके से चला गया और सोनम के परिवार ने उसकी शादी के लिए लड़का ढूंढना शुरू कर दिया।

    अक्टूबर 2024 में सोनम की मुलाकात राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi Murder Case) से कराई गई और शादी पक्की हो गई। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, राजा की मां उमा रघुवंशी ने बताया, “सगाई के बाद राजा को कुछ दिक्कत हुई क्योंकि सोनम उससे बात नहीं कर रही थी। मैंने सोनम से बात की, तो उसने कहा कि वह फैक्ट्री के काम में व्यस्त है और राजा उसे फोन कर सकता है। इसके बाद दोनों की बात शुरू हुई। हम अगले साल शादी की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन सोनम के पिता ने जल्दी शादी पर जोर दिया।”

    होटल और टिकट के लिए 9 लाख, रिटर्न टिकट भी नहीं कराया

    उमा ने दावा किया कि सोनम ने हनीमून की पूरी प्लानिंग की और राजा से टिकट और होटल बुक करने के लिए 9 लाख रुपये लिए।

    उन्होंने कहा, “मेरे बेटे ने बताया कि सोनम हनीमून पर जोर दे रही थी। उसने वापसी के टिकट भी बुक नहीं किए और कहा कि छह-सात दिन में लौट आएंगे। उसने सारा जेवर भी हनीमून पर ले जाने की जिद की। 23 मई से राजा का फोन बंद था और सोनम ने आखिरी बार 24 मई को मुझसे बात की थी।”

    उमा ने सोनम और अन्य आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की। वहीं राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने कहा, "सोनम और उसका भाई गोविंद, राज से नियमित बात करते थे, जिसे हम कारोबारी बातचीत समझते थे। अब लगता है कि वह हत्या की साजिश में शामिल हो सकती है।"

    वहीं, सोनम के पिता देवी सिंह ने बेटी की हरकत पर यकीन करने से इनकार किया। उन्होंने कहा, “मेरी बेटी किसी की हत्या नहीं कर सकती। मुझे मेघालय पुलिस पर भरोसा नहीं। मैं इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करता हूं।” हालांकि, उन्होंने यह भी कहा, “अगर उसने वाकई ऐसा किया है, तो उसे फांसी दे देनी चाहिए।"

    (कई एजेंसी इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder: अब होगा इंसाफ... पुलिस को मिली चारों आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड, आखिर क्या होता Transit Remand?